Hamdard Safi Syrup का सच्चा Review (मेरा अनुभव) “सर्वोत्तम परिणामों के लिए”

हेलो दोस्तो जरूर, मैं आपको “Hamdard Safi Syrup” के बारे में सच्ची समीक्षा देने की कोशिश करूँगी।

Hamdard Safi Syrup एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा है जिसे त्वचा और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसका प्रमुख काम खून को साफ करके त्वचा पर निखार लाना है।

Hamdard Safi Syrup review in hindi
Hamdard Safi review in hindi

मैंने सफ़ाई सिरप का उपयोग पिछले महीने शुरू किया था यानी एक महीने मैंने सफ़ाई सिरप का उपयोग किया था अब मैंने दूसरी बार साफी सिरप की बोतल को ऑनलाइन अमेज़न से मंगाया है।

दरअसल मेरे चेहरे पर बहुत ज्यादा कॉस्मेटिक उपयोग करने की वजह से पिंपल मुंहासे तरह-तरह के निशान और डलनेस की समस्या हो गई थी पिछले कुछ समय में शादियों में जाने की वजह से बार-बार चेहरे पर बहुत ज्यादा मेकअप लगाना पड़ रहा था इस वजह से मेरे फेस पर यह सारी समस्याएं हो गई।

शुरू में मैंने सोचा यह खुद ठीक हो जाएगा और मेरा फेस फिर से पहले जैसा हो जाएगा लेकिन 3 महीने तक मेरी त्वचा काफी बुरी हालत में हो गई थी तब मैंने डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया और मैंने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह ली।

डॉक्टर ने मुझे कई तरह की दवाइयां दी और कुछ क्रीम भी लगाने के लिए दी, लेकिन दवाइयां और क्रीम का कोर्स करने के बाद भी मेरे फेस पर बहुत ज्यादा अच्छा इफेक्ट नहीं दिख रहा था।

फिर मैंने ऑनलाइन रिसर्च की और देखा कि मैं अपने फेस के लिए नेचुरल तरीके से कौन सा उपाय आजमा सकती हूं किस तरह से अपने फेस को ठीक कर सकती हूं।

मुझे कई तरह के सप्लीमेंट, दवाइयां, क्रीम और सिरप के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिली, क्योंकि मैं क्रीम और दवाइयां इस्तेमाल नहीं करना चाहती थी एक आयुर्वेदिक और नेचुरल तरीका ढूंढ रही थी ऐसे में सबसे ज्यादा जिसे लोग पसंद करते हैं और लोगों के रिव्यू जिसके बारे मैं सबसे ज्यादा पॉजिटिव देखने को मिले वह था Hamdard Safi Syrup.

क्योंकि hamdard Safi Syrup के बारे में मैंने पहले भी सुन रखा था और और शायद मैंने इसे पहले इस्तेमाल भी किया पर्सनली नहीं, लेकिन मैंने इसे पहले टेस्ट किया था खैर, उसके बाद मैंने साफी सिरप के बारे में जानकारी ली और तब मुझे पता चला कि बहुत ज्यादा ट्रस्टेड व असरदार सिरप है।

लेकिन क्योंकि कोई भी सप्लीमेंट केवल ऑनलाइन देख लेने या ऑनलाइन पढ़ लेने से हमारे लिए सही नहीं हो सकता, इसलिए मैंने डॉक्टर से साफी सिरप के बारे में सलाह ली, और डॉक्टर ने मुझे इसे इस्तेमाल करने के लिए रिकमेंड भी किया।

Skin glow syrup for whitening : चेहरे के लिए सबसे अच्छा सिरप

क्योंकि जिस डॉक्टर के पास में गई थी वह स्किन स्पेशलिस्ट है तो उन्होंने मुझे साफी सिरप की तीन बोतल पीने के लिए बताई जिसमें से में एक बोतल अब तक पी चुकी हूं और दूसरी बोतल इस्तेमाल कर रही हूं।

साफी की एक बोतल मैंने लगभग 26 दिन तक सेवन की है यह केवल 26 दिन तक ही चली उसके बाद मैं दूसरी बोतल मंगाई और अब मुझे इस सिरप को सेवन करते हुए 33 दिन हो चुके हैं।

और मुझे इसके इस्तेमाल से बहुत अच्छे रिजल्ट मिले हैं मेरी त्वचा पर हो रहे पिंपल मुंहासे जो बार-बार आ जाते थे एक बार पिंपल ठीक होते थे फिर दोबारा से उभर जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है।

इस बार मेरी स्किन बिल्कुल क्लियर है चेहरे से सभी एक्ने और मुंहासे हट गए हैं तथा मेरी त्वचा पर हो रहे दाग धब्बे भी बहुत ज्यादा कम हो गए हैं अब चेहरा बहुत क्लियर और साफ दिखता है।

तो मेरे लिए हमदर्द साफी सिरप ब्लड प्यूरीफायर बहुत अच्छा साबित हुआ मेरी स्किन पर हो रही सभी समस्याओं के लिए यह एक बहुत अच्छा समाधान रहा।

अगर आपको भी स्किन प्रॉब्लम हो रही है और कोई भी तरीका कम नहीं आ रहा है तो आप भी एक बार साफी को आजमाकर देखें, किसी चीज को ट्राई करने में क्या जाता है यदि वह हमारे लिए लाभकारी है।

क्योंकि हम लोग अपनी स्किन को सही रखने के लिए बहुत सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट महंगे महंगे भी इस्तेमाल करते हैं फिर भी हमें अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता इसकी 100 ml की एक बोतल आपको ₹100 में मिल जाएगी तो आप अपनी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए एक बार जरूर hamdard Safi Syrup को आजमाकर कर देख सकते हैं।

यहां मैं Safi syrup को आपके लिए इसलिए नहीं बता रही हूं क्योंकि मैं इसका ऐड कर रही हूं बल्कि सच में इसने मुझे फायदा दिया है यह वास्तव में लाभकारी है और स्किन प्रॉब्लम को हटाने के लिए तो बहुत कारगर है।

लेकिन यहां स्किन प्रॉब्लम्स को हटाने का मतलब यह नहीं है कि यह आपको गोरा बना देगा। यह आपकी स्किन से सभी दाग धब्बे हटा देगा और चेहरे की सभी प्रॉब्लम को दूर कर देगा स्किन को क्लियर और आकर्षक बनाएगा आप खूबसूरत दिखेंगे लेकिन गोरापन नहीं आएगा।

यहां मैं इसलिए यह बात बता रही हूं क्योंकि ज्यादातर इंडियन्स गोरेपन को ही खूबसूरती समझते हैं जबकि यह केवल एक गलत सोच है सुंदर होने का मतलब गोरापन बिल्कुल नहीं है यदि आपकी स्किन स्वस्थ है क्लियर है साफ है और त्वचा पर डलनेस नहीं है आकर्षक दिखती है तो आप बहुत खूबसूरत दिखते हैं आपको गोरेपन की तरफ भागने की जरूरत नहीं है।

Lakme 9 to 5 CC Cream तुरंत त्वचा के रंग को लाइट करने वाली क्रीम Full Guide

साफी सिरप का टेस्ट कैसा है?

साफी सिरप स्वाद में हल्का सा कड़वा होता है लेकिन इतना कड़वा नहीं होता कि इसे इस्तेमाल न किया जा सके, इसका इस्तेमाल आसानी से बिना किसी समस्या के कोई भी कर सकता है।

महक या सुगंध:

क्योंकि मैंने Safi syrup का इस्तेमाल किया है तो मुझे इसकी महक बहुत अच्छी लगती है इसमें से जो खुशबू आती है वह काफी लुभावनी होती है मुझे पर्सनली इसकी खुशबू पसंद है।

थिकनेस या टेक्सचर:

यह खून को साफ करने वाला सिरप न तो ज्यादा पतला होता है और ना ही बहुत ज्यादा गाढ़ा होता है इसकी थिकनेस नॉर्मल होती है जिसे आप चम्मच पर लेकर सेवन कर सकते हैं।

रंग कैसा है?

साफी सिरप का रंग ब्राउन और कालेपन में होता है यानी बहुत ज्यादा गहरा ब्राउन कलर जब इसे चम्मच पर निकाल कर देखेंगे तो इसमें छोटे-छोटे कण दिखाई देते हैं जो इसमें मिली दवाई के कण होते हैं इसीलिए इसे हमेशा हिला कर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

पैकेजिंग:

इसकी पैकेजिंग बहुत सिंपल है यह एक हरे कलर के बॉक्स में आता है जिसके ऊपर काले रंग से उसकी जानकारी लिखी होती है इस पर लगभग सभी जानकारी है लेकिन मुझे इसमें एक कमी लगती है कि यह इस्तेमाल करने के लिए बताते हैं कि एक गिलास पानी के साथ दो चम्मच सिरप लेना चाहिए।

लेकिन बहुत लोग यह नहीं समझ पाते कि दो चम्मच सिरप को लेने के बाद पानी पीना चाहिए या पानी में डालकर सिरप को सेवन करना चाहिए।

तो यह एक अधूरी जानकारी मुझे लगती है कि इस पर दी गई है क्योंकि शुरू में मुझे भी इस जानकारी की वजह से काफी सोचना पड़ा था लेकिन मैंने डॉक्टर से बात की और डॉक्टर ने मुझे कहा कि आप किसी भी तरह से इसका सेवन कर सकते हैं।

तो मैं अगर अपनी बात करूं सुबह खाली पेट एक गिलास नॉर्मल पानी में दो चम्मच मिलाकर सेवन करती हूं हालांकि इसे इस तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है दो चम्मच सिरप को लेने के बाद पानी पी सकते हैं।

ओके तो इसकी बोतल की बात करें तो अब यह प्लास्टिक की बोतल में आता है और जब मैंने काफी समय पहले इसका इस्तेमाल किया था तब यह कांच की बोतल में आता था तो यह इसमें एक बदलाव हुआ है।

पहले लगभग 2 साल पहले जब मैंने साफी सिरप को टेस्ट किया था तो कुछ मीठापन सा मुझे लगा था लेकिन अब मैंने इसका इस्तेमाल किया है तो मुझे इसका टेस्ट कड़वा लगता है शायद इसके टेस्ट में भी बदलाव हुआ है।

तो बस इसकी पैकेजिंग में और ज्यादा कुछ खास नहीं है सिंपल पैकेजिंग है पर देखने में अच्छी लगती है।

मुझे Safi Syrup को इस्तेमाल करने के दौरान अभी तक किसी भी तरह का नुकसान देखने को नहीं मिला है और ना ही मुझे कोई दिक्कत हुई है तो मैंने जो इस सिरप के सेवन से फायदे अनुभव किए हैं आपके साथ शेयर किए हैं लेकिन नुकसान मुझे अभी तक कोई भी देखने नहीं को मिला।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसके इस्तेमाल से नुकसान नहीं हो सकता, क्योंकि मैं इस सिरप को डॉक्टर के बताए अनुसार इस्तेमाल करती हूं तो शायद इसीलिए यह मेरे लिए अच्छा साबित हुआ है तो यदि आप साफी सिरप का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल न करें मेरी यह सलाह है ताकि आपको इससे सिर्फ़ फायदे मिले।

साफी सिरप के price:

साफी सिरप की 200 ml की बोतल ₹100 में आती है और 500 ml की बोतल की मिलती है।

Check price..

साफी सिरप के फायदे – Safi syrup benefits in hindi

साफी सिरप” के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं:

खून को साफ करने में मदद करता है।

त्वचा पर निखार लाता है।

पिंपल मुंहासे की समस्या को कम करता है और जड़ से खत्म करने के लिए काम करता है।

यह डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाता है जिससे पाचन शक्ति बढ़ती है।

पुराने और नए दर्द में राहत के लिए भी असरदार है साफी।

Safi syrup चेहरे पर चमक लाता है।

यह सिरप त्वचा को नेचुरल तरीके से सुंदर और आकर्षक बनाता है।

यह पिगमेंटेशन को साफ करने में मदद करता है।

शरीर को डिटोक्स करता है।

हालांकि, ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसे निर्दिष्ट मात्रा में ही लेना चाहिए, और सबसे अच्छे परिणामों के लिए इसे डॉक्टर की सलाह पर ही उपयोग करें। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धी उत्तराधिकारी होने के कारण, साफी सिरप के उपयोग के फायदे व्यक्ति के स्वास्थ्य और आवश्यकताओं के अनुसार भिन्न हो सकते हैं।

साफी सिरप के नुकसान – Safi syrup side effects in hindi

“साफी सिरप” के उपयोग से कुछ लोगों को नुकसान हो सकता है, और इसके कुछ संभावित नुकसान निम्नलिखित हो सकते हैं:

डाइजेस्टिव समस्याएं:

कुछ लोगों को साफी सिरप लेने से पेट में गैस बनना बदहजमी होना कबज़ की शिकायत रहना तथा पेट दर्द जैसी परेशानियां महसूस हो सकती हैं।

ज्यादा मात्रा में Safi syrup लेने से हो सकता है नुकसान:

अगर आप साफी सिरप को बताई गई खुराक से ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो आपको कुछ प्रमुख साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ सकते हैं।

एनर्जी:

कुछ लोगों को साफी सिरप के इनग्रेडिएंट से एलर्जी होने के कारण भी इसके सेवन से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है जिसमें त्वचा पर रैशेज होना, सूजन आना, त्वचा का लाल पड़ जाना इत्यादि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

गर्भावस्था में:

ध्यान रहे यदि आप इसे गर्भावस्था के समय बिना डॉक्टर के बताएं ही ले रही हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है इसलिए यह रिस्क न लें प्रेगनेंसी में इस सिरप का उपयोग करने से बचें अगर आप इसका उपयोग करना चाहते हैं डॉक्टर से सलाह ले।

स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए:

स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए भी यह नकारात्मक प्रभाव दिखा सकता है तो जो महिलाएं अपने बच्चों को दूध पिला रही है उन्हें भी इस सिरप का उपयोग डॉक्टर की परामर्श पर ही करना चाहिए बिना डॉक्टर के बताएं इस सिरप का सेवन ना करें।

यदि अन्य दवाई ले रहे हैं।

जो लोग अन्य किसी बीमारी की दवाई ले रहे हैं जैसे ब्लड प्रेशर की दवाई, थायराइड और अन्य किसी भी समस्या के लिए दवाई खा रहे हैं उन्हें भी इस सिरप का उपयोग करने से बचना चाहिए।

यदि आप फिर भी इस सिरप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से बात करें और उन्हें बताएं कि आप किस प्रकार की दवाई ले रहे हैं यदि डॉक्टर आपको दवाई के साथ सिरप लेने की सलाह देते हैं तभी इसका इस्तेमाल करें।

यदि आपको “साफी सिरप” का उपयोग करते समय कोई समस्या का अनुभव होता है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना बेहद महत्वपूर्ण है। व्यक्तिगत स्वास्थ्य और आवश्यकताओं के आधार पर ही इसका उपयोग करना चाहिए।

साफी के उपयोग क्या हैं – Safi uses in hindi

साफी सिरप कई तरह के उपयोग में सकते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –

• यह त्वचा के रंग को निखारता है और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।

• यह ब्लड प्यूरीफायर का काम भी करता है यानी खून को साफ करता है शरीर से खराब टॉक्सिंस को बाहर निकाल देता है।

• पाचन तंत्र को बेहतर तरीके से काम करने के लिए तैयार करता है।

• शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है।

• खांसी जुकाम जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है।

• कील मुंहासे की समस्या को हटाने का एक कारगर तरीका है।

• यह त्वचा को बेदाग और स्वस्थ बनाने के साथ स्किन को आकर्षक दिखता है।

• साफी सिरप को पीने से केवल चेहरे पर ही सुंदरता नहीं आती बल्कि पूरे शरीर की त्वचा पर चमक आती है।

• Safi केवल त्वचा को ही फायदा नहीं पहुंचती यह बालों को भी हेल्दी बनाए रखने में मदद करती हैं।

• Safi syrup का इस्तेमाल करने से पेट की सभी समस्याओं से निजात मिलती है।

• साफी पीरियड में होने वाली कॉम्प्लिकेशन को सुधारने में मदद करती हैं।

साफी सिरप के बारे में महत्वपूर्ण बातें:

लेकिन, कुछ बातों का ध्यान देना भी आवश्यक है:

Safi syrup को हमेशा डॉक्टर के कहने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए।

प्रेग्नेंट और स्तनपान करने वाली महिलाओं को Safi syrup का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यदि करना चाहते हैं तो डॉक्टर से पूछें।

यदि इसे इस्तेमाल करने के दौरान कोई भी साइड इफेक्ट नजर आते हैं तो इसका इस्तेमाल करना बंद करें और डॉक्टर से बात करें।

साफी सिरप को बताइए खुराक से अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए नहीं तो नुकसान झेलने पर सकते हैं।

इसे इस्तेमाल करने का तरीका इसके ऊपर पैकेट पर लिखा होता है उसी के अनुसार से इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो अपने डॉक्टर के बताए अनुसार सिरप का इस्तेमाल करें।

FAQs..

साफी सिरप के बारे में आम जानकारी:

1. साफी सिरप क्या है?

साफी सिरप एक प्रकार का खून साफ करने वाला सिरप है जिसे त्वचा पर चमक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस गन्ने के रस के इस्तेमाल से बनाया जाता है।

2. साफी सिरप का उपयोग क्यों किया जाता है?

साफी सिरप का प्रयोग त्वचा रोगों के इलाज के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल खांसी, बुखार, गले के दर्द को ठीक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन मुख्ता यह स्किन पर चमक बढ़ाने त्वचा समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है।

3. साफी सिरप कैसे लें?

साफी सिरप को कैसे लेना चाहिए इसकी पूरी जानकारी साथी के बॉक्स पर लिखी होती है हालांकि आपको इस सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श पर ही करना चाहिए।

4. साफी कितने रुपए का मिलता है?

हमदर्द साफी ब्लड प्यूरीफायर सिरप – 100 रूपए 200 मि. ली आता है।

5. साफी सिरप कितने प्रकार के होते हैं?

साफी सिरप के ही प्रकार के हो सकते हैं जैसे बच्चों के लिए, एलर्जी को ठीक करने के लिए, त्वचा संबंधित समस्याओं को ठीक करने के लिए।

6. साफी पीने से शरीर में क्या होता है? कैसे काम करता है हमदर्द साफी?

साफी सिरप शरीर में मौजूद दूषित कणों को शरीर से बाहर निकलता है खून को टॉक्सिन मुक्त बनता है और पेट की समस्याओं को हल करता है यानी पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है।

यह आयुर्वेदिक तरीके से काम करता है 15 दिन लगातार यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं तब आपको इसके रिजल्ट देखने को मिलते हैं इसका काम करने का तरीका यह है कि यह खून को साफ करता है जिससे त्वचा पर भी चमक आती है।

7. साफी सिरप को कब पीना चाहिए?

यह सिरप खाली पेट सुबह या शाम के समय इस्तेमाल करना बताया जाता है इसे हल्की गुनगुने पानी या ताजा पानी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

8. साफी सिरप के परहेज

साफी के सेवन के सेवन के दौरान तला भुना मा बाहर का भोजन नहीं करना चाहिए, हल्का हेल्दी भोजन लें।तला हुआ और ज्यादा मिर्च मसाला युक्त भोजन से परहेज़ करना चाहिए।

9. साफी सिरप कितने दिन में असर करता है?

साफी सिरप 15 दिन के सेवन के बाद असर करना शुरू करता है और एक महीने में बहुत अच्छा असर दिखा देता है।

10. साफी पीने का सबसे अच्छा समय क्या है?

साफी पीने का सबसे अच्छा समय सुबह खाली पेट होता है।

11. क्या साफी त्वचा साफ करती है?

हां यह त्वचा को साफ करता है लेकिन त्वचा को साफ करने के लिए यह सिरप खून की सफाई करता है जिससे त्वचा भी चमकदार बनती है।

12. क्या साफी त्वचा को गोरा बनाती है?

नहीं, साफी सिरप के सेवन से त्वचा पर गोरापन नहीं आता बल्कि चमक बढ़ती है त्वचा ग्लोइंग हो जाती है और सुंदर दिखती है।

13. क्या मैं साफी को 2 बार ले सकता हूं?

आप इसे दिन में एक बार या दो बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसकी क्वांटिटी इतनी ही रहनी चाहिए यानी सिर्फ दो चम्मच ही पूरे दिन में आपको इसका इस्तेमाल करना है या तो आप एक बार में दो चम्मच का सेवन कर सकते हैं या फिर एक-एक चम्मच करके दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

24. सर्वोत्तम परिणामों के लिए साफी सिरप का उपयोग कैसे करें?

यदि आप साफी सिरप का इस्तेमाल सर्वोत्तम परिणाम पाना चाहते हैं तो इसे खाली पेट दो चम्मच दिन में एक बार नॉर्मल पानी से लें और बिना स्किप किए लगातार 1 महीने तक इस्तेमाल करें।

15. साफी पीने से वजन घटता है क्या?

यदि आप साफी सिरप का इस्तेमाल बताई गई खुराक से ज्यादा करते हैं तो यह वजन को अनियंत्रित तरीके से घटा सकता है।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment