क्या Hair and Care Silk N Shine बालों के लिए अच्छा है? (हैरान कर देंगे इसके रिजल्ट)

Silk n shine hair serum बालों के लिए अच्छे सीरम में से एक है यह बालों की देखभाल करने के साथ बालों को खुबसूरती भी प्रदान करता है इस सीरम को लगाने से 24 घंटे तक बालों में नमी बनी रहती है और बाल सिल्की शाइनी व चमकदार दिखते हैं।

हेयर एंड केयर सिल्क एन शाइन क्या दावा करता है?

Hair and care silk n shine hair serum दावा करता है कि यह बालों को रश्मि चमकदार और लंबे समय तक हेल्दी बनाए रख सकता है।

यह हेयर सिरम फूलो के विटामिन से समृद्ध है तो इसका उपयोग करने से खुरदुरे, सुखे व क्षतिग्रस्त बालों को मुलायम व सिल्की बनाया जा सकता है यह प्राकृतिक तरीके से काम करता है तथा कुछ ही मिनट में बालों को चमकदार सिल्की और शाइनी बनाता है।

इसका उपयोग करने से बालों पर सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव नहीं होता यह हानिकारक रसायन और कठोर पाने के नुकसानों से भी बालों को बचाता है तथा तुरंत पार्लर जैसे रेश्मी व खूबसूरत बाल प्रदान करता है।

क्या सिल्क एन शाइन सीरम बालों के लिए अच्छा है?

क्या Hair and Care Silk N Shine बालों के लिए अच्छा है?
क्या Hair and Care Silk N Shine बालों के लिए अच्छा है?

अगर इस सीरम को अन्य सीरम की तुलना में देखा जाए तो यह बालों के लिए काफी अच्छा असर प्रदान करता है इसका उपयोग करने से बाल खूबसूरत दिखते हैं क्योंकि यह एक किफायती प्रोडक्ट है इसे पाउच में भी खरीदा जा सकता है तो इसकी यह भी एक बहुत अच्छी क्वालिटी है जो इसे अन्य हेयर सीरम से बेहतर बनाती है।

Silk n shine सीरम क्या काम करता है?

बालों को धोने से पहले तेल लगाया जाता है उसके बाद शैंपू करके बालों में कंडीशनर किया जाता है लेकिन यहीं पर ही बालों की देखभाल खत्म नहीं होती।

उसके बाद एक अच्छा सीरम चुनना बहुत जरूरी होता है क्योंकि सिरम बालों की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है यह बालों को बहुत सारी समस्याओं से बचा सकता है।

Hair and Care हेयर सीरम बालों को मुलायम और सुंदर दिखाता है इसका उपयोग करने से बाल जल्दी सुलझ जाते हैं साथ ही बालों में किसी भी तरह का स्टाइल आसानी से किया जा सकता है।

Silk n shine hair serum मुख्य सामग्री:  

सिलिकॉन कंडीशनर, सुगंध, विटामिन ई, फलों का अर्क।

Livon hair serum in hindi: लिवोन सिरम के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल कैसे करें

सिल्क एन शाइन हेयर सीरम के उपयोग – Silk n shine hair serum uses in hindi

इसके निम्नलिखित उपयोग हो सकते हैं:

• यह सीरम बालों को सिल्की और शाइनी लोग प्रदान करता है।

• इस सीरम का उपयोग करने से बोल जल्दी से सुलझ जाते हैं।

• बालों का टूटना कम हो जाता है।

• इस सीरम को लगाने से बाल काफी हद तक स्ट्रेट दिखते हैं।

• इससे बालों में वॉल्यूम नजर आता है।

• सीरम का उपयोग करने से बाल थिक और मोटे देखते हैं।

• सिल्क एंड शाइन सीरम को लगाने से बालों की सेहत इंप्रूव होती है।

• इस सीरम का उपयोग करने से बोल डैमेज होने की संभावना कम रहती है।

• यह बालों को ड्राई होने से बचाता है और मॉइश्चराइज बनाए रखता है।

Hair & Care Silk N Shine के फायदे – Hair & care serum benefits in hindi

यह किफायती है:

इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह एक किफायती प्रोडक्ट है इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है इसकी Pricing : Rs. 40 for 18 ml हेयर जो पूरे महीने आसानी से चल जाता है।

साथ यह hair serum ही पाउच में भी उपलब्ध है तो ₹2 के पाउच से भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है जो एक बार के लिए काफी होता है।

कम मात्रा में अच्छा प्रभाव देता है:

इस सीरम का उपयोग बहुत ज्यादा मात्रा में करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसका इस्तेमाल थोड़ी सी मात्रा में करने पर ही बहुत अच्छा इफेक्टिव रिजल्ट मिलता है और लंबे समय तक बना रहता है।

इसमें अच्छी खुशबू है:

इस हेयर सिरम की खुशबू काफी अच्छी है अधिकतर customer जो कि hair and care silk n shine serum को उपयोग करते हैं उनको इसकी खुशबू पसंद आती है।

यह यात्रा के अनुकूल है और विभिन्न आकारों में आता है:

यह हेयर सिरम यात्रा के अनुकूल है इसे कहीं पर भी ले जाकर इस्तेमाल किया जा सकता है यदि आप यात्रा कर रहे हैं और ऐसे में बालों का ध्यान रखना है बालों को खूबसूरत बनाए रखना है तब आप इस सीरम का उपयोग कर सकते हैं।

यह छोटे से बड़े आकार में उपलब्ध है साथ ही pouch में भी आता है तो आप इसे pouch या छोटे आकार की पैकेजिंग में खरीद कर यात्रा के समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह घुंघराले बालों को ठीक करता है:

कुछ लोगों के बाल घुंघराले होते हैं तो उन्हें अपने बालों में डेली स्ट्रेटनिंग इफेक्ट पाने की चिंता रहती है तो उन लोगों के लिए यह सीरम काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इसका उपयोग करने से बाल कुछ हद तक स्ट्रेट दिखते हैं।

दावे के अनुसार चमक और उछाल जोड़ें:

जैसा कि यह brand दावा करता है उसी के अनुसार इसके रिजल्ट भी दिखते हैं इसे लगाने के बाद बालों में चमक दिखती है बाल मॉइश्चराइजर और खूबसूरत लगते हैं।

बालों को सुलझाएं और उन्हें कंघी करना आसान बनाएं:

Hair & Care Silk N Shine सीरम का इस्तेमाल करने के बाद बालों में कंघी करना बहुत आसान हो जाता है साथ ही बालों का झड़ना कम हो जाता है क्योंकि यह बालों को उलझने से रोकता है और आसानी से सुलझने में मदद करता है।

बालों को चिपचिपा नहीं दिखाता:

शैंपू करने के बाद बालों में नमी नहीं रहती बाल ड्राई हो जाते हैं इसके लिए जरूरी है कि बालों को मॉइश्चराइज किया जाए अगर बालों में तेल लगाया जाएगा तो बाल चिपचिपा लगते हैं और खूबसूरत नहीं दिखते।

लेकिन Hair and Care serum का उपयोग करने के बाद बाल चिपचिपे बिल्कुल नहीं दिखते बल्कि बालों में एक नेचुरल खूबसूरती नजर आती है।

क्या Bajaj Almond Drop Hair Oil शुद्ध बादाम का तेल है? | इसे स्किन पर इस्तेमाल करना कैसा है?

हेयर और केयर सिल्क एन शाइन के नुकसान – Hair & Care Silk N Shine side effects in hindi

हेयर एंड केयर सिल्क एंड शाइन के बारे में किसी भी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है और ना ही उपयोगकर्ता इसके नुकसान के बारे में कोई विशेष जानकारी देते हैं यदि मैं अपनी बात करूं तो मैंने भी इसे यूज़ किया है और मुझे इसके किसी भी नुकसान के बारे में नहीं पता चला।

लेकिन इसके नुकसान केवल इस स्थिति में नहीं होते यदि आप इसको सही तरह से इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप इसे बालों की जड़ों में लगाते हैं तो आपके बालों में झड़ने की समस्या होगी और इसके लिए यह सीरम जिम्मेदार नहीं होता आपका गलत तरीका जिम्मेदार होता है।

तो अगर आप इसे बालों की जड़ों को छोड़कर सिर्फ बालों की लेंथ पर इस्तेमाल करते हैं तो आपके बालों में कोई नुकसान नहीं होगा।

और आप इसे daily basis पर लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं अपने बालों को तरह-तरह से स्टाइल कर सकते हैं तथा साइड इफेक्ट से बचे रह सकते हैं।

हेयर एन केयर सीरम कैसे इस्तेमाल करें – Silk n shine Serum how to Use in Hindi

इस सीरम को इस्तेमाल करना बहुत बड़ा रॉकेट साइंस नहीं है काफी आसानी से आप इसे इस्तेमाल करके अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं उसके लिए निम्नलिखित कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी है:

• बालों को शैंपू करने के बाद जब आपके बाल हल्के गीले हो उस वक्त आपको hair & care silk n shine hair serum अपने बालों में अप्लाई करना है तभी आपको इसका इफेक्टिव रिजल्ट मिलेगा।

• इसे लगाने के लिए इसकी कुछ बंदे अपनी हथेली पर निकालें और दोनों हाथों पर सीरम को मलें उसके बाद बालों पर लगाना शुरू करें।

• सीरम को तेल की तरह नहीं लगाना है ज्यादातर लोग इस तेल की तरह अपनी जड़ों में लगाना शुरू कर देते हैं जिसकी वजह से उनके बाल झड़ने लगते हैं और वह प्रोडक्ट के शिकायत करने लगते हैं।

• तो अगर आप चाहते हैं आपके बाल ना झड़े और आपको किसी भी हेयर सिरम से शिकायत ना हो तो हेयर सिरम को हमेशा जड़ों से 2 इंच ऊपर से बालों पर लगना शुरू करें यानी इस जड़ों में ना लगाएं।

• जड़ों से 2 इंच ऊपर से इसे लगना शुरू करके बालों की पूरी लेंथ पर अच्छे से अप्लाई करें खासकर बालों के एंडस् पर इसे अच्छी तरह लगाएं ताकि आपके बालों में दो मुंहे होने की समस्या ना हो और यदि हैं तो वह भी खत्म हो जाए।

• सीरम को अप्लाई करने के लिए बालों को छोटे-छोटे पोर्शन में बाट लेना चाहिए एक ही साथ पूरे बालों में सीरम लगाने से एक समान तरीके से बालों में सीरम नहीं लगता इसीलिए थोड़े-थोड़े बालों में सीरम को लगाना चाहिए।

• Hair and care silk n serum बालों में अप्लाई करने के बाद अपने बालों में कंघी करें serum कितनी मात्रा में लगाना है यह आपके बालों की लेंथ और आपके बाल कितने मोटे हैं इस बात पर निर्भर करता है।

• इस तरह यदि आप इस सीरम का उपयोग करते हैं तो बिना नुकसान के अपने बालों को लंबे समय तक हेल्दी और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment