क्या Glyco 12 Cream त्वचा के लिए सुरक्षित है? इसके उपयोग नुकसान और लाभ

Glyco 12 cream स्किन की रंगत में बदलाव और पूरी तरह से सुधारने के लिए नया तरीका है इसे विशेष रूप से त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने और चमक प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है इस क्रीम में शक्तिशाली इनग्रेडिएंट मौजूद हैं जो आपकी स्किन को प्राकृतिक तरीके से सुंदरता का एहसास कराने में मदद करते हैं।

ग्लाइको 12 क्रीम के उपयोग – Glyco 12 Cream Uses in Hindi

Glyco 12 Cream uses
Glyco 12 Cream uses in Hindi

इस क्रीम को आप निम्नलिखित स्थितियों में त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं:

झाइयां या हाइपरपिगमेंटेशन

(Hyperpigmentation): Glyco 12 क्रीम का उपयोग विशेष रूप से स्किन के रंग को सुधारने और झाइयों को कम करने के लिए किया जाता है यह पिगमेंटेशन को रिमूव करने के लिए एक नेचुरल उपाय है।

एक्जिमा या चर्म रोग: एक्जिमा की समस्या के लिए भी इस क्रीम का उपयोग किया जाता है यह त्वचा पर हो रही खुजली और सूखेपन की स्थिति को सुधारने में मदद करती है।

त्वचा के सुस्त तंतुओं को कम करने के लिए: Glycolic acid त्वचा के स्वस्थ तंतुओं को कम करने और स्किन को मुलायम व चमकदार बनाने के लिए बहुत अच्छा होता है इस में यह एसिड काफी भारी मात्रा में होता है तो इसका इस्तेमाल करने से स्किन की बनावट और स्थिति में सुधार होता है।

सुंदरता और त्वचा की बेहतरी: Glyco क्रीम को नियमित रूप से उपयोग करने पर त्वचा स्वस्थ रहती है और सुंदरता बढ़ती है तो आप स्किन को पहले से ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए भी यह उपयोग कर सकते हैं।

अक्ने या मुँहासे: इसके उपयोग से एक्ने और पिंपल की समस्या बहुत हद तक कंट्रोल की जा सकती है इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर त्वचा साफ हो जाती है और मुंहासे की दिक्कत खत्म हो जाती है।

और पढ़े – Dabur Gulabari Cream से पाएं गुलाबी निखार

ग्लाइको 12 क्रीम के फायदे – Glyco 12 Cream Benefits in Hindi

यदि आप क्रीम को लगातार एक महीना उपयोग करेंगे तो यह कुछ फायदे देखने को मिलेंगे:

डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन का अच्छा उपचार:

इस क्रम में मौजूद सामग्री डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को रिमूव करने के लिए काफी अच्छी तरह से काम करती है तो इसके उपयोग से कुछ ही दिनों में डार्क स्पॉट को कम करने में मदद मिलती है और स्किन क्लियर दिखती है।

त्वचा की रक्षा:

त्वचा पर होने वाली समस्याओं से बचाने में इसका इस्तेमाल अच्छे रिजल्ट देता है इसको लगाने से त्वचा की मरम्मत होती है और स्किन प्रॉब्लम्स नहीं होती।

हाइड्रेटेड स्किन:

इसको लगाने से त्वचा में हाइड्रेशन मिलती है यानी इसका इस्तेमाल ड्राई स्किन वाले लोग भी कर सकते हैं क्योंकि यह स्किन को ड्राई नहीं करती लंबे समय तक मॉइश्चराइजेशन इफेक्ट प्रदान करती है।

झुर्रियों का कमी:

ग्लाइको 12 क्रीम में शामिल इनग्रेडिएंट त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और झुर्रीयों के कारणों को कम करती है यानी यह एंटी-एजिंग का काम भी करती है इस क्रीम को बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए भी इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।

त्वचा की धूप के कारण सनटैन से सुरक्षा:

इसका उपयोग सूरज की वजह से त्वचा पर हुए सनटैन को खत्म करने के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसे नियमित उपयोग करने से त्वचा पर निखार आता है और डल स्किन स्वस्थ बनती है।

हालांकि, बेहतर होगा, कि आप किसी Dermatologist से परामर्श लें और उनकी सलाह के अनुसार ही इससे त्वचा की देखभाल करें, क्योंकि हर त्वचा प्रकार अलग होती है और इसकी जरूरतें भी अलग-अलग हो सकती हैं।

Amazon Price…

ग्लाइको 12 क्रीम के नुकसान – Glyco 12 Cream Side Effects in Hindi

Glyco 12 क्रीम का इस्तेमाल त्वचा की समस्याओं को खत्म करने के लिए किया जाता है लेकिन इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट की जानकारी अभी तक नहीं मिली है हालांकि कुछ लोगों को जिनकी त्वचा पर यह क्रीम सूट नहीं आती उन्हें रैशेज की समस्या हो सकती है।

अगर आपको इस तरह की स्थिति नजर आती है तो क्रीम का उपयोग करना बंद कर दें, क्योंकि यह समस्या इसलिए होती है क्योंकि आपकी त्वचा पर क्रीम सही तरह से काम नहीं कर रही है हर प्रोडक्ट सभी की त्वचा के लिए एक जैसा असर नहीं दिखता। इसलिए इसे इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए और अपनी त्वचा में सुधार के लिए सही उपचार उपयोग करें।

साथ ही आपको इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए तभी इसके दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलेंगे और त्वचा पर अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

इस त्वचा क्रीम के उपयोग से कुछ संभावनाएं और साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जो हो सकते हैं:

त्वचा जलन या खुजली: अगर आपको इसकी किसी सामग्री से एलर्जी है तो यह त्वचा पर जलन और खुजली का कारण बन सकती है।

त्वचा की सूखापन: जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उनकी त्वचा पर ग्लाइकोलिक 12 क्रीम का इस्तेमाल करने से सूखापन रहने की स्थिति देखने को मिलती है।

अलर्जिक प्रतिक्रिया: कुछ लोगों को किसी प्रोडक्ट के प्रति संवेदनशीलता रहती है और जिस वजह से उन्हें इसका उपयोग करने से एलर्जी की शिकायत हो जाती है तो इस क्रीम से यह है प्रॉब्लम भी हो सकती है ।

संवेदनशीलता: यह क्रीम स्किन को संवेदनशील बना सकती है ऐसा तब होता है यदि आपकी इसका इस्तेमाल करने के बाद तेज धूप में लंबे समय तक रहते हैं।

त्वचा की लालिमा: इसका एक साइड इफेक्ट त्वचा पर लाल होने की प्रॉब्लम होना भी है।

ग्लाइकोल 12 क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें – Glyco 12 cream How to use in Hindi

ग्लाइको 12 क्रीम का डॉक्टर के निर्देशों पर Use करना सुरक्षित रहता है इसीलिए आपको चिकित्सक की सलाह पर इसे उपयोग करना चाहिए। हालांकि यह कुछ सामान्य टिप्स है जो आमतौर पर क्रीम को उपयोग करने के लिए जरूरी मानी जाते हैं :

त्वचा को साफ़ करें: इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी स्किन को साफ करना है उसके लिए फेस वॉश की सहायता से चेहरा धोकर सुखा लें।

स्किन सुखी होनी चाहिए: जब आप अपना चेहरा धो लें तो स्किन को सुखाना भी जरूरी है उसके बाद ही क्रीम को लगाएं, गीली त्वचा पर इसका उपयोग न करें।

परत लागाएं: अब क्रीम को अपनी त्वचा पर लगना शुरू करें जहां पर आपको प्रॉब्लम्स है जैसे पिगमेंटेशन या फिर मुंहासे की समस्या उन एरिया पर क्रीम को अप्लाई करें।

स्वभाविक मात्रा में: इसे इतनी मात्रा में अपनी त्वचा पर लगाना चाहिए, जितना आपको जरूरत हो बहुत ज्यादा मात्रा में लगाने से बचें। क्योंकि इसकी थोड़ी सी मात्रा ही अच्छा असर देती है।

क्रीम के बारे में सुरक्षा नोट:

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह लेकर करना शुरू करें। क्योंकि कुछ लोगों की त्वचा पर इससे एलर्जी हो सकती है अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है या इसकी किसी सामग्री से आपको दिक्कत है तो ऐसी स्थिति में इससे परेशानी बढ़ सकती है।

Glyco 12 क्रीम का इस्तेमाल हमेशा रात के समय ही करना चाहिए, इसे दिन के समय उपयोग करना avoid करना चाहिए। क्योंकि यह क्रीम लगाकर सूरज की रोशनी के संपर्क में जाने से त्वचा संवेदनशील हो सकती है साथ ही इसको लगाने के साथ दिन के समय सूरज की हानिकारक किरणों से protection के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

FAQs:

Q. आप ग्लाइको 12 क्रीम का उपयोग कैसे करते हैं?‌

इसका इस्तेमाल करने के लिए! रात के समय चेहरा धोकर सुखा लें और उसके बाद थोड़ी सी क्वांटिटी में इसेलगाकर हल्के हाथों से 2 मिनट मसाज करें और पूरी रात क्रीम को लगा रहने दें, सुबह चेहरे को फेस वॉश से वॉश करें।

Q. ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम क्या काम करता है?

यह क्रीम त्वचा की रंगत को सुधारने, स्किन को पहले से ज्यादा लाइट करने, त्वचा के दाग धब्बे हटाने पिगमेंटेशन को रिमूव करने, त्वचा पर डलनेस की समस्या कम करने के लिए मदद करती हैं।

Q. क्या हम चेहरे पर रोज ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं?

अगर आप इसे डॉक्टर की सलाह पर उपयोग करेंगे तो बिल्कुल ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम को आप रोजाना चेहरे पर लगा सकते हैं ध्यान रखें इसे रात में लगाएं।

Q. आप रात में अपने चेहरे पर ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम का उपयोग कैसे करते हैं?

बिल्कुल, यह क्रीम रात में ही उपयोग करने के लिए बताई जाती है और रात में आप इसे लगा सकते हैं साथ ही दिन के समय सनस्क्रीन भी उपयोग करें, ऐसा करने से क्रीम का असर जल्दी होगा और त्वचा पर साइड इफेक्ट नहीं होंगे।

Q. Glycolic acid cream 12 पहले और बाद में

ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम को रोजाना उपयोग करने के बाद 15 से 20 दिनों में आपकी स्किन में बहुत अच्छी तरह से सुधार देखने को मिल सकता है तो आप इसके लिए जब क्रीम का उपयोग करना शुरू करें, अपनी एक फोटो लेकर रखें और फिर 20 से 25 दिन बाद दोबारा से एक फोटो लें ऐसे आप पहले और बाद का फर्क देख सकते हैं।

Q. क्या मैं ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम रात भर छोड़ सकता हूं?

हां आप इस क्रीम को लगाकर रात भर छोड़ सकते हैं लेकिन ध्यान रखें इसे कम क्वांटिटी में और अपनी स्किन से सभी मेकअप हटाकर साफ-सुथरी त्वचा पर लगाएं।

Q. ग्लाइकोलिक एसिड के बाद क्या लगाना चाहिए?

ग्लाइकोलिक एसिड युक्त क्रीम को या फिर किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग करने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर अप्लाई करना चाहिए। ऐसा करने से त्वचा ड्राई नहीं होती और ज्यादा बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं।

Q. रात में क्रीम लगाने से क्या होता है?

रात में क्रीम को अपने चेहरे पर लगाने से रात भर स्किन की मरम्मत होती है जिससे दिन भर में जो भी त्वचा पर नुकसान हुआ है वह ठीक हो जाए और त्वचा दोबारा से स्वस्थ और ताजी दिखे।

Q. मुझे ग्लाइकोलिक एसिड कब लगाना चाहिए?

इस क्रीम को आप ऐसी स्थिति में लगाएं यदि आपकी त्वचा पर पिगमेंटेशन हो, दाग धब्बे बहुत ज्यादा दिखाई दे रहे हैं, स्किन डल हो गई है या झुर्रीयों की समस्या है तो ऐसी स्थिति में आप ग्लाइकोलिक एसिड युक्त क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q. क्या मैं अपने प्राइवेट एरिया पर ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल कर सकता हूं?

नहीं, इसे प्राइवेट एरिया के लिए सुरक्षित नहीं माना जा सकता। अगर आप प्राइवेट एरिया के लिए ग्लाइकोलिक एसिड क्रीम को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए डॉक्टर से सलाह लें और ऐसी क्रीम चुने जो खासकर प्राइवेट एरिया के लिए ही बनाई गई है और उसमें ग्लाइकोलिक एसिड भी मौजूद हो।

Q. ग्लाइकोलिक एसिड सूखी त्वचा करता है?

ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा को रुखा बना सकती है इसीलिए इस एसिड से युक्त क्रीम का उपयोग करने के दौरान मॉइश्चराइजर भी लगाएं और दिन में सनस्क्रीन भी जरूर इस्तेमाल करें।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment