Fixderma Nigrifix Cream से गर्दन, जांघों, कोहनी, घुटनों का कालापन चुटकियों में गायब

Fixderma Nigrifix cream एक ऐसी क्रीम है जो एकैनथोसिस नाइग्रिकन्स से जुड़े हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज करने का दावा करती है, जो त्वचा की ही एक स्थिति है जो शरीर की परतों और सिलवटों में काले, मखमली पैच का कारण बनती है।

Fixderma Nigrifix Cream In Hindi
Fixderma Nigrifix Cream In Hindi

जैसे गर्दन का कालापन कोहनी और घुटनों का कालापन इसका उदाहरण है यानी इस तरह के कालेपन को दूर करने में Fixderma Nigrifix cream काम करती है।

Fixderma Nigrifix cream में रेटिनॉल , लैक्टिक एसिड , टी ट्री ऑयल और यूरिया जैसे शक्ति तत्व होते हैं जो आपकी प्रभावित त्वचा को एक्सफोलिएट, मॉइस्चराइज़ और हल्का करने में मदद करते हैं।

Fixderma nigrifix cream क्या है? in hindi

यह एक ऐसी क्रीम है जो त्वचा का कालापन दूर करने में बहुत प्रभावी काम करती है इस क्रीम को चेहरे पर भी इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है लेकिन मुख्य रूप से इसे गर्दन, कोहनी घुटने, टखने, जांघें आदि क्षेत्रों का कालापन हटाने के लिए बनाया गया है।

इस क्रीम को सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोग करना सुरक्षित है और इसे गर्दन, जांघों, कोहनी, घुटनों, पोर और पीठ जैसे क्षेत्रों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जिन लोगों ने इस क्रीम का यूज़ किया है उनके रिव्यू इसके बारे में सकारात्मक हैं।

>>> Canzol cream in hindi त्वचा को फंगल Infection से बचाने का कामयाब उपाय।

सामग्री – Fixderma Nigrifix Cream Ingredients In Hindi

पानी (एक्वा), लैक्टिक एसिड, यूरिया, प्रूनस एमिग्डालस डुलसिस (मीठा बादाम) तेल, लेसिथिन, रेटिनॉल, पानी ग्लिसरीन, एलो बारबाडेंसिस लीफ जूस, ग्लिसरीन, सेटेराइल अल्कोहल और सेटेरथ-20, सिमंडसिया चिनेंसिस (जोजोबा) बीज का तेल, फेनोक्सीथेनॉल, एथिलहेक्सिलग्लिसरीन, मेलेलुका अल्टरनिफोलिया (टी ट्री) पत्ती का तेल, जिंक ऑक्साइड, …

फिक्सडर्मा निग्रिफ़िक्स क्रीम उपयोग – Fixderma Nigrifix cream uses in hindi

इसके निम्नलिखित उपयोग हो सकते हैं –

• यदि आपके चेहरे पर पिंपल के निशान हैं तब आप इसे निवेश कर सकते हैं।

• यह क्रीम त्वचा को मुलायम बनाती है।

• यह मुख्य रूप से पिगमेंटेशन हटाने में मदद करती है।

• इसका उपयोग डार्क स्पॉट को कम करने के लिए ही किया जा सकता है।

• इसके इस्तेमाल से मिलने वाले परिणाम दीर्घकालिक होते हैं।

• यह सभी स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है।

• सभी शारीरिक समस्याओं के लिए उपयुक्त और सुरक्षित है।

>>> Professional o3+ whitening cream कैसी है क्या इससे सच में चेहरे पर गोरापन आता है?

क्या फिक्सडर्मा निग्रिफ़िक्स क्रीम चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं? – Nigrifix Cream for Face In Hindi

वैसे तो इसकी ब्रांड दावा करती है कि इस क्रीम को आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं तथा चेहरे का कालापन इसके इस्तेमाल से हटा सकते हैं लेकिन क्योंकि इसमें कुछ ऐसे इनग्रेडिएंट्स डाले गए हैं जो त्वचा को छीन सकते हैं तथा त्वचा को खराब कर सकते हैं।

इसलिए हमारा सुझाव है कि आप इसे चेहरे पर बिल्कुल भी उपयोग ना करें यह चेहरे के लिए उपयुक्त नहीं है तो चेहरे पर इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपको दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।

फिक्सडर्मा निग्रिफिक्स क्रीम की कीमत

यह क्रीम ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाती है इसकी कीमत की बात करें तो यह काफी किफायती क्रीम है जोकि 400 तक की कीमत पर उपलब्ध है।

इसकी मार्केट प्राइसिंग 100 ग्राम की ट्यूब 400 रुपए है अभी Amazon पर डिस्काउंट ऑफर के साथ यह आपको ₹348 रुपए की मिल जाएगी।

फिक्सडर्मा निग्रिफ़िक्स क्रीम के फायदे – Fixderma nigrifix cream benefits in hindi

Fix derma nigrifix cream in hindi को प्रयोग करने से निम्नलिखित फायदे मिलते हैं –

1. यह हाइपरपिगमेंटेशन का इलाज करने में बहुत प्रभावी काम करती हैं।

2. इस क्रीम का उपयोग जांघों, कोहनी घुटनों, पीठ और गर्दन पर करके कालापन हटाया जा सकता है।

3. यह त्वचा पर ज़मी धूल मिट्टी और कालेपन को रिमूव करती है।

4. आसानी से त्वचा में अवशोषित हो जाता है।

5. इसके इस्तेमाल से आप पिंपल के निशानों को खत्म कर सकते हैं।

6. इस क्रीम का टेक्सचर गैर-चिकना, हल्का है और यह गैर-परेशान प्रकृति है।

7. यह त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाती है।

8. यह आपकी त्वचा से डार्क स्पोट्स कम करती है।

9. इससे स्किन पर सन टेन की समस्या नहीं होती।

10. इसे सभी प्रकार की त्वचा पर उपयोग कर सकते हैं।

फिक्सडर्मा निग्रिफ़िक्स क्रीम के नुकसान – Fixderma Nigrifix Cream Side Effects In Hindi

यदि आप इस क्रीम को ज्यादा मात्रा में लगाते हैं या फिर क्रीम को लगाकर सूरज के सामने जाते हैं तो आपकी स्किन पर एलर्जी हो सकती है।

इसीलिए Fixderma Nigrifix cream क्रीम को रात में ही लगाना चाहिए दिन में यह क्रीम लगाना अवॉइड करें।

इसके अलावा एक प्रॉब्लम और हो सकती है यह क्रीम कुछ लोगों के लिए देरी से काम करती है क्योंकि सभी की स्किन अलग प्रकार की होती है।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह क्रीम आपके लिए प्रभावी नहीं होगी, क्योंकि सभी स्किन टाइप अलग होती है तो हो सकता है कुछ लोगों की स्किन पर यह धीमें काम करें लेकिन सभी के लिए ऐसा नहीं होता।

बस आपको ध्यान रखना है Fixderma Nigrifix cream को उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें डॉक्टर आपको सही बता पाएंगे कि यह आपके लिए कितनी प्रभावी होगी तथा आपको इस क्रीम के उपयोग से कितने दिनों में रिजल्ट मिलेंगे।

फिक्सडर्मा निग्रिफ़िक्स का उपयोग कैसे करें – Fixderma Nigrifix Cream How To Use In Hindi

इस क्रीम को इस्तेमाल करने के लिए यह तरीके अपनाएं –

1) सबसे पहले त्वचा को साफ करें उसके लिए फेस वॉश करें तथा स्किन सुखा लें।

2) अब Fixderma Nigrifix cream की पर्याप्त मात्रा केवल प्रभावित हिस्से पर ही लगाएं।

3) उसके बाद कुछ समय के लिए त्वचा पर धीरे-धीरे मालिश करें।

4) लगभग 2-3 मिनट घुमावदार मसाज करना चाहिए जब तक कि यह क्रीम अवशोषित न हो जाए।

5) अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे प्रतिदिन उपयोग करें।

6) इस क्रीम को उपयोग करने के दौरान एक अच्छी सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें।

नोट – इस क्रीम को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।

>>> क्या Lakme Absolute Perfect Radiance Night Cream त्वचा के लिए अच्छी है? क्या यह बेहतर परिणाम देती है?

फिक्सडर्मा निग्रिफ़िक्स क्रीम कैसे काम करती है – Nigrifix Cream Before and After

Fixderma nigrifix cream को जब आप लगाना शुरू करते हैं तो यह शुरू में आपकी काली पड़ी त्वचा को हटाने के लिए एक मोटी और डेड स्किन की परत को आपकी त्वचा से उतार देती है।

हालांकि यह प्रोसेस धीरे-धीरे होता है यदि आप ज्यादा अच्छा परिणाम देखने के लिए क्रीम को अधिक मात्रा में उपयोग करेंगे तो आपकी स्किन पर खुजली, जलन, त्वचा का छिलना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

जब आप इस क्रीम को लगातार दो महीने उपयोग कर लेते हैं तब आपकी स्किन से कालापन बहुत हद तक हट चुका होगा यानी अब आपकी स्किन पहले से काफी साफ दिखाई देती है।

यह क्रीम कितने दिन में काम करती है – Nigrifix Cream Result Time In Hindi

यदि आप Nigrifix Cream को लगातार नियमित रूप से उपयोग करते हैं तो इसका असर आपको 1 महीने के उपयोग से ही नजर आने लगता है।

और 2 महीने में आपको इसका एक बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिल जाता है आपकी स्किन पहले से काफी साफ और सुंदर लगती है।

लेकिन यदि आप इस क्रीम को रोजाना नियमित रूप से नहीं उपयोग करते हैं छोड़ छोड़ कर इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको इसका रिजल्ट जल्दी प्राप्त नहीं होता।

Fixderma Nigrifix Cream की कुछ सावधानियां –

Fixderma Nigrifix cream  इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें :

• इस क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

• इसे 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए उपयोग नहीं करनी चाहिए यह केवल 10 साल से ऊपर के लोग उपयोग कर सकते हैं।

• यदि आप Fixderma Nigrifix cream का उपयोग करना चाहते हैं तो इस पर लिखे लेबल को ध्यान से पढ़ें।

• इसे आंखों से दूर रखें यदि गलती से आंखों में चली जाए तो पानी से आंखों को धो लें।

• यह केवल बाहरी उपयोग के लिए है।

• बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव दिखने पर क्रीम का उपयोग करना बंद करें और डॉक्टर से संपर्क करें।

• Fixderma Nigrifix cream  को ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करके रखनी चाहिए।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment