आज हम citriz दवा के बारे में जानकारी लेंगे जो सैमसन लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई जाती है यह दवा मुख्य रूप से टेबलेट के रूप में आती है।
Citriz in hindi: यह दवाई 10 गोलियों की स्ट्रिप में आती है जिनका उपयोग एलर्जी की रोकथाम और कुछ अन्य स्वास्थ्य लक्षणों के बचाव के लिए किया जाता है।

citriz एंटीहिस्टामाइन दवाई है जिसका उपयोग एलर्जी के लक्षणों को दूर करने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है।
सिट्रिज़ एलर्जी को कम करके स्वास्थ्य को सामान्य बनाने वाली कारगर दवाइयों में गिनी जाती है।
इस दवाई को डॉक्टर द्वारा एलर्जी की स्थितियों से निजात दिलाने के लिए दी जाती है। आंखों की कमजोरी खुजली जुकाम के लक्षण छींकना आदि समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को इस दवाई का सेवन करने के लिए बताया जाता है।
>> और पढ़ें –
बिना दवाई खाएं स्वस्थ कैसे रहें?
Molly tablet फायदे, खुराक और नुकसान।
Citriz in hindi intro – सिट्रिज़ का परिचय।
आमतौर पर सिट्रिज़ दवाई सुरक्षित होती है यदि आप डॉक्टर के परामर्श अनुसार लक्षणों को रोकने के लिए इसे ले रहे हैं तो यह एक अच्छा परिणाम देने में प्रभावी है।
आप इसे खाने के साथ या खाने के बाद ले सकते हैं ध्यान रहे citriz tablet की खुराक हमेशा डॉक्टर के बताए अनुसार ही ले और निर्धारित समय पर इसका सेवन करें।
इस दवाई की आवश्यकता एलर्जी के लक्षणों को कम करने या रोकने के लिए होती है अगर आपको इस तरह के कोई लक्षण है तो ऐसे में इस दवाई का उपयोग नियमित रूप से करना चाहिए।
डॉक्टर की सलाह के बिना citriz tablet को लेना बंद कर देते हैं तो आप के लक्षण वापस आ सकते हैं इसीलिए दवाई का सेवन डॉक्टर के बताए निर्देशों के अनुसार व निर्धारित अवधि तक करें।
दवाई का सेवन करने से आपको नींद की कमी, थकान, कमजोरी और चक्कर आना जैसे दुष्प्रभाव आमतौर पर नजर आ सकते हैं हालांकि इस तरह के नुकसान सबको नहीं होते।
लेकिन अगर आपको इस तरह के साइड इफेक्ट लंबे समय तक बने रहते हैं तो यह चिंता की बात होगी। इसलिए दुष्प्रभाव के संकेत नजर आने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
इस दवाई के उपयोग के दौरान धूम्रपान और शराब बिल्कुल नहीं पीनी चाहिए यह दोनों ही दुष्प्रभावों को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते है।
अगर आप स्वास्थ्य से संबंधित अन्य दवाई ले रहे हैं तो डॉक्टर से उसके बारे में जानकारी साझा करें ताकि डॉक्टर आपको सही सलाह दे पाए क्योंकि citriz अन्य दवाओं के साथ रिएक्शन कर सकती हैं।
Citriz Tablet uses in hindi – सिट्रिज़ टैबलेट के प्रयोग।
जैसा कि ऊपर बता दिया गया है कि सिट्रिज़ टेबलेट एलर्जी के लक्षणों की रोकथाम में इस्तेमाल की जाती है तो इसे किस तरह की एलर्जी में इस्तेमाल करें:
- खुजली।
- छींकना।
- त्वचा से संबंधित समस्याएं।
- इंसेक्ट के काटने पर।
- नाक बहना।
- आंखों की कमजोरी।
- pyretic के विरोधी।
- जीर्ण पित्ती।
Citriz Tablet Dosage in hindi – सिट्रिज़ खुराक।
दवाई को डॉक्टर के निर्देशानुसार ले इसे चबाने की जरूरत नहीं है पानी की मदद से आपको इसे निगलना है।
Citriz की सही खुराक के लिए डॉक्टर से जानकारी लें क्योंकि डॉक्टर आपके स्वास्थ्य और उम्र को ध्यान में रखते हुए सही खुराक बता पाएंगे।
Citriz tablet कितनी देर में असर करती है?
Citriz tablet को खाने के 1 घंटे के अंदर यह अपना असर दिखाना शुरू कर देती है पर कुछ cases में इसका प्रभाव देर में देखने को मिल सकता है।
For how long continue Citriz in hindi – सिट्रिज़ का सेवन कितने समय तक करें।

आपको यह दवाई कितने समय तक लेनी है यह आपकी स्वास्थ्य समस्याओं पर निर्भर करता है कि आप की समस्या कितने समय में ठीक हो सकती है।
कुछ लोग इस दवाई का सेवन 2 से 3 दिन करके ठीक हो जाते हैं तो कुछ लोगों को इस दवाई का सेवन महीने भर करना पड़ता है।
यह पूरी तरह से आपकी समस्या पर निर्भर करता है कि आपको सिट्रिज़ टेबलेट कितने समय तक लेनी चाहिए।
तो आपको सिट्रेट टेबलेट का उपयोग कितने समय तक करना है इस बारे में डॉक्टर से बात करें और सही अवधि सुनिश्चित करें।
If you forget to take Citriz –दवाई लेना भूल जाए तो क्या करें।
अगर आप दवाई लेना भूल जाते हैं और दूसरी बार दवाई लेने का समय है तो दूसरी खुराक का सेवन करें पहली खुराक को छोड़ दें और ध्यान रखें दोगुनी खुराक बिल्कुल ना लें।
अगर आप बार-बार अपनी दवाई लेना भूल जाते हैं तो अपना एक शेड्यूल्ड तय करें या नए शेड्यूल के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।
Citriz overdose effects in hindi – सिट्रिज़ की अधिक मात्रा के प्रभाव।
जल्दी ठीक होने के लिए दवाई की मात्रा बिल्कुल ना बढ़ाएं क्योंकि ज्यादा मात्रा दुष्प्रभावों का कारण बन सकती है।
जिससे आप के लक्षण सही होने के बजाय आपको अन्य तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आपने किसी कारणवश डबल डोज़ लिया है और अधिक मात्रा में दवाई खाने के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ गया है।
तो इस स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से या किसी आस पास के अस्पताल में चेकअप कराकर अपना इलाज कराएं वरना स्थिति खराब हो सकती है।
दवाई खाते दौरान एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस कंपनी की दवाई आप ले रहे हैं वही कंपनी और लेबल की दवाई पूरी अवधि तक ले क्योंकि कंपनी और लेबल बदलने पर प्रभाव भी बदल सकते हैं।
अगर आपके जैसे ही लक्षण आपके आसपास किसी को है तो उनके साथ अपनी दवाई सांझा ना करके उन्हें डॉक्टर से चेकअप कराने की सलाह दें।
क्योंकि जरूरी नहीं है आपकी दवाई उनके स्वास्थ्य पर भी वैसा ही प्रभाव दिखाए जैसा आपके स्वास्थ्य के लिए है।
When Citriz Tablet should not take –सिट्रिज़ का इस्तेमाल कब ना करें।
~ हाइपरसेंसटिविटी में।
~ लिवर की बीमारी में।
~ गुर्दे से संबंधित समस्याओं में।
~ सांस संबंधी बीमारियां में।
इसके अतिरिक्त प्रेग्नेंट और दूध पिलाने वाली महिला को इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई का सेवन ना करें।
>>और पढ़ें –
vitamin water के लाभ और प्रभाव।
Citriz tablet price – सिट्रिज़ दवाई की कीमत।
10 ग्राम की टेबलेट 160 रूपए में आती है जिसमें 200 टेबलेट उपलब्ध है इसे आप आसानी से मार्केट से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन अमेजॉन फ्लिपकार्ट या अन्य मेडिसिन साइट से खरीद सकते हैं।
Benefits of Citriz Tablet in hindi – सिट्रिज़ के फायदे।
यदि डॉक्टर के अनुसार आप इसका सेवन कर रहे हैं तो इसके यह फायदे मिलेंगे।
- एलर्जी का इलाज।
- जुकाम के लक्षणों से छुटकारा।
- खुजली से निजात।
- नाक बहना बंद।
- Insects के काटने का इलाज।
- इन्फेक्शन दूर होती है।
- एक्जिमा के लक्षण कम करने में सहायक।
- इसके दुष्प्रभाव कम है।
Citriz Tablet Side Effect in hindi – सिट्रिज़ टेबलेट के नुकसान।
Citriz के बहुत गंभीर साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले हैं डॉक्टर के अनुसार यह काफी सुरक्षित दवाई है लेकिन कुछ लोगों को इसके यह कॉमन दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
नींद में कमी।
घबराहट होना।
चक्कर आना।
अगर आपको इस तरह के कोई भी साइड इफेक्ट नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपने स्वास्थ्य के बारे में कंसल्ट करें।
Is safe Citriz during pregnancy in hindi– क्या प्रेगनेंसी में सिट्रिज़ दवाई लेना सुरक्षित है।
सामान्यता चिकित्सक के अनुसार प्रेगनेंसी में यह दवाई लेना सुरक्षित है लेकिन इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जानवरों पर test किया गया है महिलाओं पर नहीं इसीलिए आपको इससे सेवन करने से पहले डॉक्टर से जानकारी लेना जरूरी है।
Is Citriz Tablet safe during breast feeding – क्या सिट्रिज़ दवाई स्तनपान के दौरान सुरक्षित है?
बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला के लिए citriz का सेवन करने से पहले डॉक्टर से पता करें।
क्योंकि इस स्थिति में यदि इसके दुष्प्रभाव मां को प्रभावित करेंगे तो उसका असर बच्चे पर भी होगा। बिना डॉक्टर की सलाह के लक्षणों की रोकथाम के लिए इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
Citriz Tablet intrection in hindi – सिट्रिज़ टैबलेट के साथ इंटरैक्शन।
अगर आप एक ही समय पर Citriz और अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तो सिट्रेज़ टेबलेट आपके लिए जोखिम पूर्ण प्रभाव पैदा कर सकती हैं।
हो सकता है कि आप जो दवाई ले रहे हैं उसका प्रभाव भी आपको ना मिले और आपकी स्थिति बिगड़ जाए।
तो अगर किसी दवाई, विटामिन या सप्लीमेंट को लेना जरूरी है तो अपने सप्लीमेंट के बारे में डॉक्टर को जानकारी दें ताकि दवाओं के दुष्प्रभावों से बचने में डॉक्टर आपकी सहायता करें।
सिट्रिज़ टैबलेट इन उत्पादों के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है: Alcohol, Sedatives
Is citriz to be steroid – क्या सिट्रिज़ टेबलेट की लत लग सकती है?
कोई दवाई आपके लिए आदत बन सकती है या नहीं इसकी जांच के लिए सरकार द्वारा पैकेट पर अनुसूची दी जाती है जो मुख्य रूप से H, X द्वारा प्रदर्शित की जाती है।
तो आप इसके सेवन से पहले इन चिन्हों की जांच कर सकते हैं इसके अलावा अभी तक इस दवाई के बारे में ऐसी कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है।
Citriz Tablet kidney disease – किडनी की समस्या में इसका प्रयोग कैसे करें?
इसके दुष्प्रभाव किडनी डिजीज वाले लोगों को अधिक देखने को मिलते हैं इसीलिए उन्हें इनका सेवन करने से मना किया जाता है।
किडनी समस्या होने के बाद भी अगर आप इसका सेवन करना चाहते हैं तो कृपया पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें उसके बाद ही दवाई का उपयोग करें खुद से बिल्कुल न लें।
Precautions Citriz Tablet – सिट्रिज़ के लिए सावधानियां।
- बिना डॉक्टर के बताए दवाई का सेवन करने से बचें।
- प्रेगनेंसी में इसका सेवन करने के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
- अन्य दवाओं के साथ सेवन करने से बचें।
- अधिक मात्रा में सेवन ना करें।
- दवाई के पैकेट पर निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- डॉक्टर से अपनी चिकित्सा स्थिति साझा करें।
- नियंत्रित खुराक ही लें।
- दुष्प्रभावों संकेत दिखने पर डॉक्टर से जांच कराएं।
- दवाई के साथ शराब का सेवन ना करें।
- दवाई लेने के तुरंत बाद ड्राइविंग करने न करें।