अफ्रीका में 66 बच्चों की मौत के बाद डब्ल्यूएचओ ने भारतीय कफ सिरप किया बैन।

Start Reading

Heading 2

दरअसल अफ्रीका के एक शहर में 66 बच्चों की मौत हो गई है।

जिसके बाद w.h.o. ने कुछ दवाइयों का परीक्षण किया।

टेस्ट में भारत के चार खांसी कफ सिरप में जहरीले केमिकल पाए गए।

चारों सिरप भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा बनाए गए हैं।

डब्ल्यूएचओ ने कहा यह चारों सिर्फ स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकते हैं।

सिरप में डायथाइलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल  केमिकल होने की पुष्टि हुई।

इन दोनों केमिकल के सेवन से उल्टी, दस्त, पेट में दर्द होने के साथ जान जाने का जोखिम भी होता है।

चारों सिरप के नाम ये है:

प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन,मकॉफ बेबी कफ सिरप,कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप,मैग्रीप एन कोल्ड सिरप।

डब्ल्यूएचओ ने साफ किया कि कंपनी ने उनके उत्पादों की सुरक्षा गारंटी नहीं दी है।

स्वास्थ्य से संबंधित ऐसी ही informative जानकारी के लिए khulkarjiyo.com पर विजिट करें।

Khulkarjiyo.com