KGF चैप्टर 2 भारतीय सिनेमा में आर आर आर, बाहुबली 2 द कंक्लूजन के बाद अब तक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है इसकी पहले दिन की कमाई 116 करोड़ रही।
केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म का पहला ट्रेलर 27 मार्च 2022 को रिलीज किया गया।
जो 24 घंटे में 109 मिलियन बार, भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया।
केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज की गई।
इस फिल्म में यश, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, संजय दत्त, अनंतनाग, राव रमेश, प्रकाश राज, अर्चना जोइस,सरन ने काम किया है।
यह फिल्म केजीएफ फिल्म की सीक्वल है जिसमें केजीएफ की आगे की कहानी दिखाई गई है यह पीरियड एक्शन फिल्म है जिसे प्रशांत नील ने लिखा है और निर्देशित किया है।
केजीएफ चैप्टर 2 वहीं से शुरू होती है जहां से उसका prequel खत्म होता है इस फिल्म में रॉकी KGF पर कब्जा कर लेता है और वहां पर अपना साम्राज्य बना लेता है।
Khulkarjiyo.com