अचानक से बहुत ज्यादा या बहुत कम नींद की समस्या होना।
अचानक से शरीर में बिना वजह थकान रहना डायबिटीज का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
जिस व्यक्ति को डायबिटीज हो जाता है उसके घाव जल्दी नहीं भरते इसका कारण खून में शुगर लेवल बढ़ना होता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर मैं शुगर लेवल बढ़ने के कारण बॉडी शुगर को फिल्टर नहीं कर पाती,शुगर शरीर से बाहर निष्कासित करने का एकमात्र रास्ता यूरिन होता है।