क्या Nykaa face wash से मिलती है जवां दमकती त्वचा? मेरा Review पढ़ें

Nykaa face wash : इसके सभी product बहुत प्रचलित है जो आजकल डिमान्ड में भी हैं क्योंकि यह एक बड़ी और लोकप्रिय ब्रांड है तो अधिकतर लोगों के लिए नायिका उत्पाद पहली पसंद होती है।

Nykaa face wash
Nykaa face wash in hindi

Nykaa face wash काफी लोग यूज़ कर रहें हैं और कुछ लोग इस फेस वाश को यूज करने के बारे में सोच भी रहे होंगे तो आपके मन में इस फेस वॉश को लेकर सवाल जरूर होगा कि यह अच्छा है या बुरा?

जिन लोगों ने इसे उपयोग किया है और इसके रिजल्ट को देखा है उनको इसके बारे में जरूर पता होगा कि यह किस प्रकार का फेस वाश है।

लेकिन जिन लोगों ने अभी तक Nykaa face wash use नहीं किया है लेकिन उपयोग करना चाहते हैं उनके लिए आज हम इस पोस्ट में नायिका फेस वाश की पूरी जानकारी दे रहें हैं।

इसे भी पढ़ें | Plum vitamin c serum एक लोकप्रिय प्रोडक्ट इसकी सच्चाई क्या है इस्तेमाल करने से पहले जरूर पढ़ें

नायिका फेस वाश का उपयोग करने से पहले इसके फायदे नुकसान इस्तेमाल करने का सही तरीका और कब इस्तेमाल करना चाहिए के बारे में जानें तो पढ़ते रहिए…

Nykaa Face Wash कैसे काम करता है?

देखिए नायिका के फेस वॉश अलग-अलग तरह के आते हैं इसमें कई प्रकार के फेस वॉश शामिल है जिसमें पपाया, सेफ्रॉन, एंटी पिगमेंटेशन, एलोवेरा, सैंडल वूड, हल्दी और अन्य भी

तो इन सभी को आपकी स्किन की जरूरत के अनुसार डिजाइन किया गया है और सभी का काम भी एक दूसरे से कुछ अलग होता है।

जैसे अगर आप ड्राई स्किन के लिए नायका फेस वॉश उपयोग करना चाहते हैं तो आपको एलोवेरा फेस वाश लेना चाहिए।

लेकिन अगर आपकी स्किन ओयली है तो आपको इसका सैंडल वुड या हल्दी वाला फेस वॉश उपयोग करना चाहिए।

इसी तरह यदि आपको पिंपल की समस्या है या पिगमेंटेशन की दिक्कत है तो आपकी को नायिका एंटी पिगमेंटेशन, हल्दी, या नीम फेस वॉश की आवश्यकता है।

लेकिन अगर बात करें कि यह फेस वाश कैसा काम करता है तो यह काफी अच्छा फेस वाश है मैंने आपको नीचे इस फेस वाश के बारे में अपना अनुभव भी बताया है तो ज्यादा जानकारी के लिए मेरा Review पढ़ें…

Nykaa Face Wash के साथ मेरा अनुभव :

मैंने नायिका फेस वाश 2 महीने पहले अमेजॉन से खरीदा था क्योंकि मुझे एक ऐसा फेस वॉश चाहिए था जो मेरी पिंपल की समस्या को तो खत्म करे साथ ही मुझे सूट भी आए।

क्योंकि मेरी स्किन पर जल्दी से कोई भी प्रोडक्ट सूट नहीं आता मैंने इसका पपाया फेस वॉश यूज़ किया है और दोबारा मैंने जब इसे खरीदा तो हल्दी फेस वॉश मंगाया था।

क्योंकि मुझे पपाया फेस वॉश के बहुत अच्छे रिजल्ट नहीं मिललें और ना ही पपाया फेस वॉश ने मेरी त्वचा पर जैसा मैं चाहती थी वैसा प्रभाव दिखाया।

दरअसल नायिका का पपाया फेस वॉश जब मैंने उपयोग किया तो मुझे अपनी त्वचा पर ज्यादा ऑइली इफेक्ट मिला।

जबकि मेरी त्वचा पर पिंपल की समस्या भी थी तो इससे मेरी पिंपल की समस्या और बढ़ गई।इसके बाद मुझे लगा शायद नायिका के फेस वॉश अच्छे नहीं होते।

लेकिन मैंने फिर दूसरी तरह का फेस वाश आजमाने के बारे में सोचा और मैंने इसका हल्दी फेस वाश इस्तेमाल किया।

और हां इस फेस वॉश के साथ मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा और मैं कह सकती हूं कि नायिका के प्रोडक्ट अच्छे होते हैं इन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्योंकि नायिका का हल्दी फेस वॉश मुझे काफी सूट आया है इसके उपयोग से मेरी त्वचा पर हो रहे मुंहासों की समस्या कम हुई है और इसे यूज करने से मेरी स्किन पर एक नेचुरल ग्लोब भी दिखता है।

लेकिन मुझे इसकी कुछ कमियां लगी है तो इसकी कमियां या नुकसान क्या हो सकते हैं के बारे में नीचे पढ़ें उससे पहले इसके फायदों के बारे में बात करते हैं।

नायिका फेस वाश के फायदे – Nykaa Face Wash Benefits In Hindi

तो फ्रेंड्स नायिका फेस वॉश के फायदों के बारे में इसकी ब्रांड क्या दावा करती है यह जानेंगे और साथ ही मुझे इसके क्या फायदे मिले हैं यह भी..

Nykaa brand के अनुसार –

इसकी ब्रांड के मुताबिक इस फेस वॉश के यह फायदे होते हैं –

• यह चेहरे की गहराई से सफाई करते हैं।

• अशुद्धियों को प्रभावी ढंग से हटाने में प्रभावी हैं।

• आपकी त्वचा को दोषों से मुक्त रखता है

• यह मुंहासों और फुंसियों को नियंत्रित करने में भी मदद करता है।

• त्वचा से अतिरिक्त तेल हटा देता है और नमी बनाए रखता है।

• यह त्वचा की रिपेयरिंग करने में मदद करता है।

• Nykaa फ़ेस वॉश एक सौम्य क्लीन्ज़र है जो आपकी त्वचा को निखारता है।

• यह त्वचा की सामान्य चिंताओं को दूर करता है।

मेरे अनुसार –

मैंने इस फेस वॉश को इस्तेमाल किया है और मुझे इसके यह फायदे मिले हैं –

• यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है।

• इसके इस्तेमाल से स्किन पर हो रहे निशान कम हो जाते हैं।

• नायिका फेस वाश त्वचा पर ग्लो बढ़ाता है।

• इसके इस्तेमाल से त्वचा सॉफ्ट और कोमल महसूस होती है।

• यह त्वचा को ड्राई नहीं करता।

• मुहांसों को कम करता है।

इसे भी पढ़ें | Gillette Venus Razor For Women का घर पर इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए….

नायिका फेस वॉश के नुकसान – Nyka face wash side effects in Hindi

नायिका फेस वाश के बारे में इसकी ब्रांड दावा करती है कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते और इसके उपयोग से लोगों के भी काफी अच्छे रिव्यू हैं तो यह कहा जा सकता है कि इसके नुकसान के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

लेकिन मुझे इस फेस वाश की कुछ कमी लगी हैं जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहूंगी –

• यह फेस वॉश काफी कम मात्रा में आता है तो एक क्यूब केवल 1 महीने के लिए ही पर्याप्त रहती है।

• इसके अलावा मुझे इसका नुकसान यह लगा है इसका पपाया फेस वॉश उपयोग करने के बाद मुझे मेरे फेस पर बहुत ज्यादा ऑयल महसूस हुआ।

• इसकी खुशबू तेज है।

• यह संवेदनशील त्वचा के प्रकार के अनुरूप नहीं हो सकता है।

जिससे मेरी त्वचा पर पिंपल की समस्या कम होने की वजह बढ़ गई हालांकि इसके हल्दी फेस वॉश से मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ है।

तो गाइज हो सकता है आपको इसके एक टाइप के फेस वॉश से फायदे मिलें, तो दूसरे से कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं इसीलिए अपनी स्किन की प्रॉब्लम के अनुसार इसका फेस वाश चुनें।

चलिए अब यह जान लेते हैं कि इस फेस वॉश का इस्तेमाल कैसे करते हैं…

नायिका फेस वॉश इस्तेमाल कैसे करें – Nykaa Face Wash How To Use In Hindi

यह फेस वॉश इस्तेमाल करना बहुत आसान है जैसे कोई भी अन्य फेस वॉश आप उपयोग करते हैं उसी तरह से इसे भी यूज़ करना है स्टेप बाय स्टेप पढ़ें –

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फेस को गीला करें।

स्टेप 2 – फेस वॉश को अपने हाथ पर निकालें इतनी क्वांटिटी में ज आपके लिए काफी रहें।

स्टेप 3 – अब इसे डॉट डॉट करके अपने माथे, गाल, थोठी, नाक और गर्दन पर अप्लाई करें।

स्टेप 4 – अब अपने चेहरे पर हल्का पानी लगाकर फेस वॉश को मलना शुरू करें और 2 से 3 मिनट के लिए घुमावदार मसाज करें।

स्टेप 5 – उसके बाद नार्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें तथा तौलिए की मदद से थपथपा कर सुखा लें।

अगर आपको इसका अच्छा परिणाम देखना है तो इसे दिन में दो बार यूज़ करें।

नायिका फेस वॉश के उपयोग – Nykaa Face Wash Uses In Hindi

इस फेस वाश के यह उपयोग हो सकते हैं –

• यह फेस वाश त्वचा को लाइट इफेक्ट प्रदान करता है।

• स्किन को ड्राई नहीं होने देता तो ड्राई स्किन वालों के लिए यह अच्छा है।

• इसके इस्तेमाल से पिगमेंटेशन की समस्या रिमूव हो जाती हैं।

• नॉर्मल स्किन वालों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

• इसका हल्दी फेस वॉश मुहांसे खत्म करता है।

• इसका नियमित उपयोग करने से झुर्रियां नहीं आती।

Nykaa face wash के बारे में सुरक्षा जानकारी –

• इस फेस वॉश को उपयोग करने से पहले इस पर लिखे लेबल को ध्यान से पढ़ें।

• अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो नायिका फेस वाश इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक से सलाह लें।

• इसका उपयोग करते समय ध्यान रखिए यह आंखों के संपर्क में ना जाए नहीं तो आंखों में जलन हो सकती हैं।

• फेस वॉश आपकी आंखों में चला जाता है तो तुरंत आंखों को पानी से धो लें।

• फेस वॉश को यूज़ करते समय ध्यान रखें इसे कान और गर्दन पर भी इस्तेमाल करें।

• इसे सूरज की रोशनी से दूर ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करके रखें फ्रिज में ना रखें।

• बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• ध्यान रहे यह केवल बाहरी उपयोग के लिए है इसे अपने मुंह के संपर्क में न लाएं।

• यह फेस वॉश उपयोग करते समय मसाज के लिए नाखूनों का प्रयोग ना करें।

Nykaa face wash के अन्य बेहतरीन विकल्प –

Nykaa face wash types

Nykaa face wash in hindi

1. Nykaa Naturals Chandan Face Wash for Glowing Skin :

नायिका का चंदन फेस वॉश काफी अच्छा है क्योंकि इसमें चंदन की अच्छाइयां मौजूद होती है जो कि एक नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट है।

चंदन के उपयोग से स्किन पर लाइटनिंग और ब्राइटनिंग इफेक्ट मिलने के साथ बहुत सी प्रॉब्लम दूर हो जाती हैं जैसे स्किन पर हो रहे हैं मुहांसे, दाग धब्बे और झाइयों की समस्या भी।

तो यदि आपको चंदन या सैंडल वूड अच्छा लगता है या यह आपको सूट आता है तो नायिका चंदन फेस वॉश आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

2. Nykaa Naturals Saffron & Honey Face Wash for Glowing Skin :

यह फेस वॉश ज़ाफरान की शानदार गुणों से युक्त है जैसा कि आपको पता होगा की सेफ्रॉन के स्किन को कितने फायदे होते हैं।

तो अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए आप इस फेस वॉश को आज़मा सकते हैं यह त्वचा को ग्लो देने के साथ स्किन लाइट करने में भी मदद करता है।

3. Nykaa tea tree और नीम फेस वॉश :

यह त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में बहुत इफेक्टिव प्रोडक्ट है क्योंकि इसमें नीम है तो यह त्वचा को संक्रमण से बचाव करने में हेल्पफुल तो है ही और मुहांसों को भी पूरी तरह से हटाता है।

इसमें मौजूद टी ट्री स्किन के पीछे को नियंत्रित करता है तथा त्वचा पर ग़लत प्रभाव को निष्प्रभावी बनाने में काम करता है।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment