Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil के फायदे साइड इफेक्ट्स और इस्तेमाल का तरीका।

Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil का कॉम्बो विशेषकर स्किन को लाइट करने व स्किन पर चमक लाने के लिए बनाया गया है इसके इस्तेमाल से त्वचा पर गोरापन आता हैं स्किन की बनावट में भी सुधार आता है तथा दाग धब्बे भी कम हो जाते हैं।

Man using muuchstac herbal skin lightening oil
Muuchstac herbal skin lightening oil

इसमें मिलाए गए इनग्रेडिएंट त्वचा को बेहतर बनाने और गोरा करने में मदद करते हैं तथा स्किन टोन को लाइट करते हैं।

यह आपके लिए उपयोगी हो सकता है अगर आप अपनी स्किन को लाइट ब्राइट और चमकदार बनाना चाहते हैं।

यह तेल नेचुरल सामग्री के रूप में स्वास्थ्यवर्धक स्किन टॉनिक के समान हैं। Muuchstac Herber face wash आसानी से आपके आस पास मार्केट में सही कीमत पर मिल जाता हैं।

हालांकि इसकी गुणवत्ता उच्च है और यह त्वचा के लिए भी गुणकारी हैं। इसे आप मार्केट से या फिर ऑनलाइन एवरेज रेट में खरीद सकते हैं।

Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil Brand कहां से जुड़ी है।

यह ब्रांड इंडिया की है जो आयुर्वेदिक तरीके से प्रोडक्ट बनाती है। यह दोनों प्रोडक्ट विशेषकर पुरुषों के लिए बनाए गए हैं। पुरुषों की स्किन को lightening व bright look देने के लिए यह प्रोडक्ट मददगार है।

‎यह Products Ganga Ayurveda Niketan के द्वारा बनाए गए है जो एक आयुर्वेदिक और भरोसेमंद ब्रांड है।

Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil क्यों अच्छा है?

यह एक हंड्रेड परसेंट नेचुरल स्किन लाइटनिंग ऑयल है जो त्वचा को हानि पहुंचाए बिना चमक प्रदान करता हैं। यह आपके चेहरे की हाइपरपिगमेंटेशन को भी कम करता है और झाइयों की समस्या को की दूर करता है।

इसके नेचर इन ingredient स्किन को ताजगी प्रदान करते हैं और त्वचा को सॉफ्ट बनाते हैं जिससे स्किन फैयर हो जाती है और स्किन पर एक जादुई चमक दिखाई देने लगती है।

इस के तेल के साथ फेस वॉश का इस्तेमाल करने से स्किन पर जल्दी असर दिखाई देता है और स्किन ज्यादा बेहतर और सुंदर लगती है।

Men’s natural hair colour trending

मुख्य सामग्री (Ingredients)

Turmeric Oil,

Wala Oil,

Coconut Oil,

Sweet Almond Oil,

Aloevera Oil, etc

इसका उपयोग कैसे करना है?

इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको 3 स्टेप फॉलो करने है–

सबसे पहले अपने चेहरे को muuchstac face wash के द्वारा धो लीजिए और फिर टावल की हेल्प से स्किन को कोमलता से सुखा लें।

Young man washing face with muuchstac face wash a
Muuchstac herbal face wash

2.अब गुलाब जल या कोई भी अच्छी कंपनी का टोनर स्किन पर अप्लाई करें। टोनर को हमेशा हाथ से अप्लाई करें इसे कॉटन से नहीं लगाना चाहिए। हाथों में लेकर अपनी स्किन पर अच्छे से लगाकर कर सूखने दें।

3.अब muuchstac Herbal lightning oil हाथों में लें और उंगलियों से पूरी skin पर अप्लाई कर लें उसके बाद इसे हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर मल लीजिए। और फिर 10 मिनट के लिए स्किन पर मसाज कीजिए।

मसाज हमेशा नीचे से ऊपर की ओर करें अन्यथा स्किन पर झुर्रियां होने की समस्याएं हो सकती हैं इसीलिए मसाज करने का सही तरीका जरूर ध्यान रखें।

मसाज करने के लिए आप हल्के हल्के अपने हाथों की उंगलियों से चेहरे को ऊपर की ओर कोमलता से मसाज करें मसाज 10 से 15 मिनट करनी है।

अब इसे स्किन पर लगाए रखें और सुबह उठकर इसके फेस वॉश से अपना चेहरा वॉश करें।

क्या Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil केमिकल फ्री है?

जब भी हम कोई प्रोडक्ट यूज करते हैं तो हमें सबसे पहले यह पता होना जरूरी है कि उस प्रोडक्ट में किस तरह की सामग्री का उपयोग किया गया है क्योंकि कुछ सामग्री हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती जिससे हमें साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

यह कंपनी दावा करती है कि इनका यह प्रोडक्ट केमिकल फ्री और सल्फेट फ्री है इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं मिलाया गया है जो स्किन को नुकसान पहुंचाए।

पर कोई भी प्रोडक्ट जो स्किन को लाइट करता है उसमें किसी न किसी तरीके का केमिकल जरूर होता है इसीलिए इसी में भी कुछ केमिकल्स मिलाए गए हैं जो स्किन को जल्दी गोरा बनाते हैं इसीलिए अगर इसके उपयोग से आपकी स्किन पर जलन होती है या किसी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को मिलता है तो इसको उपयोग करना बंद कर दे।

क्या Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil सभी स्किन के लिए सूटेबल है?

यह तेल और फेस वॉश सभी स्किन टाइप के लिए बनाया गया है इसीलिए इसे आप किसी भी तरीके की स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या Muuchstac Herber face wash अच्छा है?

इसका फेस वॉश सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा है और इसे कोई भी उपयोग कर सकता है तथा इसके उपयोग से स्किन पर चमक भी आती है।

यह फेस वॉश विशेषकर ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए अच्छा है क्योंकि इसमें ऐसे इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं जो ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज रखने में मदद करते हैं। इसलिए अगर आपकी स्किन रुखी है तो यह फेस वॉश आपके लिए बिल्कुल सही हो सकता है।

Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil के फायदे

1.चेहरा गोरा होता है।

यह क्रीम त्वचा को गोरा बनाने का काम करती है इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में स्किन लाइट होने लगती है और चेहरा गोरा हो जाता है।

2.पिंपल एक्ने की समस्या नहीं होती।

चेहरे पर किसी भी तरह के तेल लगाने से पिंपल और मुंहासे होने की संभावना रहती है लेकिन इस तेल के प्रयोग से पिंपल होने की समस्या नहीं होती।

3.नेचुरल ग्लो आता है।

इस तेल और फेस वॉश के यूज़ से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है जिससे चेहरा आकर्षक लगता है और ग्लोइंग बनता है।

4.Skin nourish होती है।

यह तेल और फेस वॉश आपकी स्किन को nourish करेंगे जिससे स्किन सॉफ्ट बनेगी और खूबसूरत दिखेगी।

5.चेहरे से excessive oil produce नहीं होता।

आमतौर पर चेहरे पर तेल के उपयोग से एक्सेसिव ऑयल आने लगता है लेकिन इस तेल के प्रयोग से एक्सेसिव तेल चेहरे पर आने की समस्या नहीं होती।

6.स्किन को मॉइश्चराइज करता है।

यह प्रोडक्ट स्किन को गहराई से mosturize करती है जिससे त्वचा पर ग्लोइंग निखार दिखता है।

7.डलनेस दूर होती है।

अगर आपके चेहरे पर डलनेस है और आप अपनी dullness को दूर करना चाहते हैं तब भी यह तेल और फेस वॉश आपके लिए सही हो सकता है क्योंकि यह डलनेस को दूर करने में भी कारगर है।

8.रूखी त्वचा के लिए उपयोगी है।

Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil रूखी त्वचा के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है क्योंकि के इस्तेमाल से स्किन पर ड्राइनेस नहीं आती है और रूखी त्वचा की समस्या नहीं रहती।

9.इसके उपयोग से खुजली नहीं होती।

अक्सर कुछ तेल चेहरे पर लगाने से खुजली और पेचिस होने की संभावना रहती है Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil इसके उपयोग से ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं होती।

10.इसे पूरी रात लगाए रख सकते हैं।

फेस वॉश से चेहरा धो कर इस तेल क आप पूरे दिन अपने स्किन पर लगाए रख सकते हैं आपको मुहांसों की समस्या भी नहीं होगी। जैसा कि अक्सर अन्य तेल लगाने से चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं।

11.long-lasting fresh face.

इस फेस वॉश और तेल के इस्तेमाल से त्वचा लंबे समय तक तरोताजा रहती है और इसका असर चेहरे पर लंबे समय तक बना देता है।

12.त्वचा द्वारा जल्दी सोख लिया जाता है।

इस तेल की एक खासियत यह भी है कि इसको स्किन जल्दी से सोख लेती है इसे अप्लाई करके आपको अपनी त्वचा ऑयली ऑयली महसूस नहीं होती।

13.त्वचा में नवीन नमी बनाए रखता है।

क्योंकि यह चेहरे को mosturize करती है इसीलिए Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil के इस्तेमाल से त्वचा मैं नमी बनी रहती है और निखार आता है।

14.फटे होठों को मुलायम बनाता है।

Muuchstac Herber oil इस्तेमाल से होठो पर होने वाली समस्याएं भी दूर हो जाती हैं जैसे होंठ फटना होठों का कालापन।

15.आंखों के डार्क सर्कल रिमूव करता है।

यह Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil आंखों के डार्क सर्कल को रिमूव करने में भी असरदार है अगर आप रोज सोने से पहले फेस वॉश से अपना चेहरा धो लें और फिर तेल से अपनी आंखों पर मसाज करें। तो आप के डार्क सर्कल की समस्या कुछ ही दिनों में दिन हो जाएगी।

16.एंटी एजिंग का काम करता है।

Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil एंटी एजिंग का भी काम करते हैं। फेस वॉश को इस्तेमाल करके जब आप अपने चेहरे पर मसाज करते हैं चेहरे से एजिंग की समस्या दूर होती है।

क्योंकि मसाज करने से पिगमेंटेशन और झुर्रियों की समस्या जल्दी नहीं आती। जिससे चेहरा जवां और खूबसूरत बना रहता है।

17.इंफेक्शन को ठीक करता है।

अगर त्वचा पर किसी तरह का कोई इंफेक्शन हो गया है तब भी यह दोनों प्रोडक्ट आपकी इंफेक्शन की समस्याओं को दूर करने के लिए मददगार हो सकते हैं।

18.चेहरे के निशान कम करता है।

यह Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil चेहरे के निशान को मिटाने में भी कारगर हैं अगर आप के चेहरे पर कोई चोट का निशान है या किसी और तरीके के काले मुहांसों के निशान हैं या काले धब्बे हैं तो इसके उपयोग से तेल चेहरे से हर तरह के निशान दूर होते है।

Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil के साइड इफेक्ट्स।

यह ब्रांड कहता है कि इस तेल के किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन इसका सबसे बड़ा साइड इफेक्ट यह है कि आप इसको जब तक इस्तेमाल करेंगे सिर्फ यह तब तक आपको गोरापन देगा।

जब आप इसका इस्तेमाल करना बंद कर देंगे तो फिर से आपकी स्किन नॉर्मल हो जाएगी।

कुछ लोगों को इसके इस्तेमाल से जलन इरिटेशन भी महसूस हो सकती है इसीलिए अगर आपको इस तरह की कोई प्रॉब्लम हो तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें।

अगर आप किसी और ब्रांड की कोई क्रीम चेहरे को गोरा बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में इस तेल को इस्तेमाल ना करें अन्यथा स्किन पर साइड इफैक्ट्स होने की संभावना होती है।

Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil के इस्तेमाल से पहले की सावधानियां।

• बहुत ज्यादा क्वांटिटी में इसका उपयोग ना करें।

• तेल लगाने से पहले फेस वॉश जरूर करें।

• बहुत ज्यादा टाइम के लिए इसे चेहरे पर लगाएं ना रखें वरना चेहरे के पॉर्स बंद होने की समस्या हो सकती है।

• इसे आंखों से दूर रखें।

• खाने में उपयोग ना करें।

• बच्चों से दूर रखें।

• चेहरे पर दिन में सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

• इसे लगाकर धूप में ना जाएं।

महिलाएं इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह तेल पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए है अगर महिलाएं अपनी स्किन कलर को सुधारना चाहती हैं और स्किन पर लाइटनिंग लाना चाहती हैं तो वह भी Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil का असर कब तक रहता है।

कुछ लोगों का सवाल यह भी हो सकता है कि क्या यह तेल उपयोग करने से स्किन स्थाई रूप से गोरी हो जाएगी या फिर स्किन पर जो चमक इसके इस्तेमाल से आएगी वह स्थाई होगी।

तो इस तेल से जो रिजल्ट आपको मिलेंगे वे तब तक ही रहेंगे जब तक आप Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil को इस्तेमाल करते हैं उसके बाद अगर आप इन्हें इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं तो धीरे-धीरे आपकी स्किन वापस नॉर्मल हो जाएगी।

क्या Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil गर्दन की झुर्रियों के लिए अच्छा है?

जी हां आप इसे गर्दन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके उपयोग से गर्दन पर झुर्रियां और एजिंग सिम्टम्स रिमूव हो जाते हैं जरूरी है कि आप इसको लगाकर अपनी गर्दन पर मसाज करें तभी आपको इसका सही रिजल्ट देखने को मिलेगा।

Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil कहां से मिलेगा।

यह तेल और फेस वाश आप किसी ब्यूटी शॉप या मेडिकल स्टोर्स खरीद सकते हैं या Amazon, Flipkart किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए आप इसे मंगा सकते हैं।

निष्कर्ष!

यदि आप इस तेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर ले। कि क्या यह Muuchstac Herber face wash and skin lightening oil आपकी स्किन के लिए सही होगा और इसे लगाने से आपकी स्किन पर किसी तरह के साइड इफेक्ट तो नहीं होंगे।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment