Lakme 9 to 5 CC Cream तुरंत त्वचा के रंग को लाइट करने वाली क्रीम – Full Guide

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं लेक्मे 9 to 5 CC Cream के बारे में विस्तृत जानकारी यहां आप पढ़ेंगे क्या है इस क्रीम की पूरी सच्चाई।

Lakme 9 to 5 CC cream in hindi
Lakme 9 to 5 CC cream in hindi

दरअसल आजकल यह क्रीम बहुत चर्चा में है बहुत लोग इसका यूज़ करते हैं मैंने भी इसे इस्तेमाल किया है।

और अब अपने अनुभव के आधार पर आपको इसके बारे में जानकारी दें रही हूं ताकि आप इसके परिणामों से सहमत होकर ही इसे खरीदने का फैसला लें।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Lakme 9 to 5 CC cream के फायदे, नुकसान, इस्तेमाल का सही तरीका, उपयोग, प्राइस और सुरक्षा संबंधी जानकारी तो पढ़ते रहिए….

Table of Contents

छोटा सा Intro – आपको इसे क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?

यदि आपको भारी भरकम मेकअप करना पसंद नहीं है या फिर आप नेचुरल तरीके से attractive दिखना चाहती हैं और मेकअप करना आपको झंझट लगता है तो ऐसे में Lakme CC Cream आपके बहुत काम की चीज़ है।

इसको यूज़ करने से आप चुटकियों में तैयार हो सकती है क्योंकि इसे लगाते हैं ही फेस पर एक देखने लायक ग्लो आ जाता है‌ महंगे और भारी मेकअप करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती।

मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस इस क्रीम के साथ काफी अच्छा रहा है तब मैंने इसे अपनी एक रिलेटिव को भी रिकामेंट किया क्योंकि वह कोलिज स्टुडेंट है तो उसे एक जल्दी काम करने वाला और सुरक्षित ब्यूटी प्रोडक्ट चाहिए था।

तो हां यह क्रीम स्कूल कोलेज और वर्किंग वुमन के लिए बेस्ट है क्योंकि इन जगहों पर टाइम से जाना होता है मेकअप जल्दी करना पड़ता है तो ऐसे में Lakme 9 to 5 CC Cream आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

👉 अभी खरीदें

लक्मे सीसी क्रीम क्या है – Lakme 9 to 5 CC Cream in Hindi

Lakme 9 to 5 cc cream Skin कॉम्प्लेक्शन को तुरंत साफ करने वाली क्रीम है इसका मुख्य कार्य चेहरे की रंगत को सही करना और इंस्टेंट ग्लो देना है।

इस क्रीम का इस्तेमाल त्वचा की असमान रंगत की समस्या को दूर करता है और यह चेहरे को एक ब्राइट और ग्लोइंग लूक देती है इसके अलावा यह दाग-धब्बों व पिंपल्स को भी छिपा देती है।

लेक्मे सी सी क्रीम के उपयोग – Lakme 9 to 5 CC Cream Uses in Hindi

• Lakme 9 to 5 CC Cream लगाने के बाद स्किन पर काफी लाइटवेट महसूस होता है।

• यह सी सी क्रीम आपको एक बढ़िया ग्लो देने में प्रभावी है।

• इससे आपका स्किन टेक्सचर इम्प्रूव होता है जो तुरंत नजर आता है।

• इसका उपयोग करने से डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल भी छिप जाते हैं।

• यह आपको कॉन्फिडेंट फील कराती है।

• इसके यूज़ से त्वचा पर एजिंग लक्षण भी नहीं दिखते।

और पढ़ें – Dabur Gulabari Cream से पाएं गुलाबी निखार।

लक्मे सीसी क्रीम शेड्स – Lakme 9 To 5 CC Cream Shades :

लक्मे सीसी क्रीम 4 अलग-अलग शेड्स आपको मिल जाती हैं जो इस प्रकार है –

इसमें हनी, आलमंड, बेज और ब्रोंज शेड्स आती हैं आप अपनी त्वचा के Tone के हिसाब से किसी भी शेड का चुनाव कर सकते हैं।

1. Lakme CC Cream HONEY – यह सामान्य गोरी व निखरी त्वचा के लिए अच्छी होती है।

2. Lakme CC Cream ALMOND – सांवली रंगत की त्वचा के लिए आप इसे ट्राई करें।

3. Lakme CC Cream BEIGE – अगर आपकी स्किन ज्यादा गोरी व निखरी है तो इसे आजमाएं।

4. Lakme CC Cream BRONZE – यह सांवले व गेंहुए रंग की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

और पढ़ें – Olay Total Effects 7 In One Night Cream के जबरदस्त नतीजे; फायदे, नुकसान, उपयोग व प्राइस

Lakme CC Cream को त्वचा के रंग के अनुसार क्यों खरीदें ?

जब सीसी क्रीम आपकी त्वचा के रंग के अनुसार होती है तो यह आपकी त्वचा में मेल खाती है यानी इसे लगाने के बाद आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आता है।

जबकि आपकी त्वचा से अलग ज्यादा लाइट या गहरे रंग की Lakme CC Cream से अच्छा इफेक्ट नहीं मिलता है इसीलिए अपनी त्वचा के अनुसार ही Lakme की सीसी क्रीम को खरीदनी चाहिए।

लक्मे 9 to 5 सीसी क्रीम के फायदे – Lakme CC Cream Benefits In Hindi

लक्मे सीसी क्रीम से मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हो सकते है:

1. अनईवन स्किन टोन से छुटकारा मिलता है।

Lakme CC Cream पूरे चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा का टोन एक जैसा दिखता है साथ ही यह चेहरे पर निखार लाने में भी बहुत मदद करती है।

2. दाग धब्बों को छिपाने के लिए उपयोगी

यह सी सी क्रीम चेहरे पर हुये काले दाग धब्बे मुहासों ओर उनके निशान को छिपाने मे प्रभावी काम करती है इससे चेहरे बेदाग लगता है।

3. इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन देती है।

इस क्रीम को चेहरे पर ब्लेन्ड करके कुछ ही मिनट मे स्किन पर ग्लो आ जाता है यानी यह एक इंस्टेंट ग्लो देने वाला फार्मूला है।

4. इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण मौजूद हैं।

इसे लगाने के बाद त्वचा पर ड्राईनेस नहीं आती बल्कि यह चेहरे को मॉइस्चराइज करने में बहुत अच्छा काम करती है।

5. सन-प्रोटेक्शन देती है।

यह क्रीम सन प्रोटेक्शन भी देती है इसमें 30 एसपीएफ++ मौजूद होता है जिसके कारण यह क्रीम सूरज की हनीकरक किरणों से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करती है।

6. त्वचा को लाइट कर देती है।

यह क्रीम आपकी त्वचा को लाइटनिंग इफेक्ट देती है और अच्छी बात यह है कि इसको अप्लाई करते ही चेहरे पर गोरापन दिखाई देता है।

7. यह एक लाइट वेट फोर्मुला है।

Lakme 9 to 5 CC Cream एक लाइट वेट क्रीम है इसे लगाने के बाद चेहरे पर भारीपन महसूस नहीं होता बल्कि एक लाइटनिंग इफेक्ट के साथ ग्लो प्राप्त होता है।

और पढ़ें – Saheli cream in hindi : आजमाएं दमकती त्वचा पाने और मुँहासों देखभाल के लिए ये अचूक उपाय।

लक्मे सीसी क्रीम के नुकसान – Lakme CC Cream Side Effects In Hindi

अगर चिकित्सा साहित्य के नजरिए से देखा जाये तो Lakme CC Cream के बारे में कोई नुकसान देखने को नही मिलें हैं हालांकि आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

यहां आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स बताए जा रहें हैं जहां पर यह क्रीम कोई खास असर नही दिखा पाती:

• इस क्रीम को उतारने के बाद त्वचा फिर से पहले जैसे दिखने लगती है।

• यह चेहरे के काले दाग घब्बो को 6 घंटे से ज्यादा तक समय तक नहीं छिपा सकती।

• इसे अधिक सूखी स्किन वालों को उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि ज्यादा ड्राई त्वचा पर इसका यूज़ करने पर त्वचा ड्राइ ही महसूस होती है।

• ध्यान रखें इस क्रीम में केमिकल्स का उपयोग किया गया है तो इसका उपयोग केवल घर से बाहर जाने के लिए ही करें और कम मात्रा में इस्तेमाल करें।

• इस सी सी क्रीम का उपयोग करने से पहले एक बार इसका पैच टेस्ट अवश्य करके देखें।

किसी भी प्रकार की CC क्रीम ज्यादा मात्रा में और ज्यादा समय तक लगाए रखने के यह दुष्प्रभाव होते हैं –

तो सावधानी से उपयोग करें –

• एलर्जी के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे दाने; पित्ती; खुजली; बुखार, लाल, सूजी हुई, फफोलेदार या छीलने वाली त्वचा।

• किसी भी सी सी क्रीम का अधिक यूज़ छाती या गले में जकड़न का कारण बनती है।

• इससे स्किन को सांस लेने में दिक्कत आ सकती है।

• अगर यह आंखों में चली जाए तो आंखों में जलन और लाल होना जैसी समस्या हो सकती है।

• यदि इसे निग़ल लिया जाए तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

जैसे – असामान्य कर्कशता, मुंह, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन।

और पढ़ें – Glyco 6 cream in hindi: ग्लाइको 6 क्रीम के फायदे, नुकसान उपयोग और सुरक्षा जानकारी।

लक्मे सीसी क्रीम लगाने का तरीका – How To Use Lakme 9 to 5 CC Cream in Hindi

लक्मे सीसी क्रीम का सही तरीके से use करना बहुत जरूरी है क्योंकि गलत तरीके से इसका इस्तेमाल चेहरे के लुक को खराब भी कर सकता है।

Lakme 9 to 5 CC cream how to use
Lakme 9 to 5 CC cream in hindi

चलिए अब देखते हैं स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल कैसे करें –

Step 1. सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपकी स्किन साफ हो उसके लिए फेस वाश से चेहरा धो लें और फिर टॉवल चेहरे को सूखा लें।

Step 2. अब सी सी क्रीम का अच्छा परिणाम पाने के लिए पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

Step 3. फिर उसके बाद लक्मे सीसी क्रीम को बहुत कम अमाउंट में लेकर डॉट-डॉट करके चेहरे पर apply करें।

Step 4. अब उंगलियों की सहायता से लेक्मे सीसी क्रीम को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड करें इसके लिए आप ब्लेंडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Step 5. आईने में देखकर यह सुनिश्चित कर लें कि क्रीम चेहरे के हर हिस्से में एक समान रूप ही लगी हुई होनी चाहिए।

अब इसके बाद आप अपने होठों पर लिप लॉज लगाकर खुद को एक अच्छा लुक दें, इस तरह आपका चेहरा बिना मेकअप के नेचुरल खूबसूरत दिखाई देगा।

और पढ़ें – White Tone Cream – व्हाइट टोन क्रीम लगाने से चेहरे पर क्या प्रभाव होता है?

लक्मे सीसी क्रीम का प्राइस – Lakme 9 to 5 cc cream price in hindi

इसका 9 ग्राम का पैक 91 रुपए मे उपलब्ध है और Lakme 9 to 5 CC Cream की 30 ग्राम की क्रीम का प्राइस लगभग 335 रुपए के आसपास है।

अगर बात करें लोगों के इसके के बारे में रिव्यूज कैसे हैं तो अमेजॉन पर इस क्रीम को 4.2 स्टार मिले हैं लोगों के रिव्यूज भी इसके बारे में काफी पॉजिटिव हैं।

आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से आसानी से खरीद सकते हैं ऑनलाइन खरीदने में ज्यादा फायदा है क्योंकि ऑनलाइन साइट्स समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर लाती रहती हैं नीचे दिए गए लिंक पर प्राइस चेक करें –

Check Price On Amazon

Lakme 9 to 5 cc Cream के इनग्रेडिएंट्स

लक्मे सीसी क्रीम 40 से अधिक इंग्रेडिएंट्स शामिल हैं उनमें से महत्वपूर्ण इंग्रेडिएंट्स यह है – पानी, साइक्लोपेंटासिलोक्सेन, एथिलहेक्सिल मेथोक्सीसिनामेट, जिंक ऑक्साइड, टाइटेनियम डाइऑक्साइड, ग्लिसरीन, नियासिनामाइड हैं।

लक्मे सीसी क्रीम के साथ मेरा अनुभव – Lakme 9 to 5 cc cream review in hindi

लक्मे सीसी क्रीम मैंने पिछले 2 साल से मेकअप किट में शामिल कर रखी है इसे मैंने पहली बार अमेज़ोन से ही ऑनलाइन मंगाया था।

Lakme 9 to 5 CC cream before and after effects
Lakme 9 to 5 CC cream in hindi

दरअसल मुझे ऐसी क्रीम की आवश्यकता थी जो मेरी त्वचा को नेचुरल ग्लो प्रदान करें और मुझे सूट भी आ जाए तथा उसके नुकसान भी कम हो।

जब मैंने इस बारे में रिसर्च की तो कई तरह की क्रीम के बारे में मुझे जानकारी मिली जिसमें से मैंने पहले और अन्य ब्रांड की क्रीम ट्राई की लेकिन मुझे बेहतर रिजल्ट नहीं मिला।

तब मैंने एक त्वचा चिकित्सक से सलाह ली मैंने उनसे Lakme CC Cream के बारे में भी पूछा तब उन्होंने से मेरे लिए इसे सही बताया लेकिन डॉक्टर ने कहा ज्यादा समय के लिए इसे लगाकर नहीं रखना है।

जिसके बाद मैंने इसे इस्तेमाल किया और हां यह मेरी स्किन के लिए सूटेबल रही।

मुझे डर रहता है कि मेरी त्वचा पर किसी प्रोडक्ट से नुकसान ना हो जाए क्योंकि मेरी स्किन सेंसिटिव है मुझे कोई भी प्रोडक्ट जल्दी से सूट नहीं आता।

तो मैंने इस क्रीम को डेली बेसिस पर उपयोग नहीं किया है लेकिन हां मैं किसी ऑकेजन या कॉलेज फंक्शन तथा घर में गेस्ट आने पर इसे इस्तेमाल करती हूं।

इस क्रीम को लगाने के बाद काफी लाइटवेट और ग्लोइंग इफेक्ट प्राप्त होता है मुझे इस क्रीम को लगाने के बाद खुद में काफी कॉन्फिडेंट भी फील होता है।

तो यह क्रीम डेली बेसिस पर केवल उन लोगों के लिए अच्छी है जिसको यह क्रीम सूट आ जाए उसके लिए आप पहले डॉक्टर से सलाह ले।

वरना किसी विशेष ऑकेजन या अवसर पर आप इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं यह काफी अच्छी क्रीम है जो आपको तुरंत गोरापन देती है और एक्सट्रैक्टिव लुक भी प्रदान करती हैं।

मैं अपनी बात करूं तो पिछले 2 साल से मैं इसे अभी तक यूज कर रही हूं यह मुझे काफी पसंद आया है और मैं दोबारा भी से खरीदना चाहूंगी।

तो क्या मैं आपको इस क्रीम को खरीदने के लिए recommend करूंगी बिल्कुल अगर आपको एक ऐसी क्रीम चाहिए जो आपको इंस्टेंट ग्लो दे तो यह आपके लिए सही प्रोडक्ट है।

Buy This

CC cream खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें :

किसी भी सी सी करने में यह गुण अवश्य चेक करें –

• खरीदते समय यह ध्यान रखें की सी सी क्रीम में एसपीएफ मौजूद हो क्योंकि यह दिन मैं उपयोग की जाती है।

• एक अच्छी और ट्रस्टेड ब्रांड से ही सीसी क्रीम खरीदें।

• यदि आप पहली बार लेक्मे सी सी क्रीम खरीद रहे हैं तो छोटा पैकेट खरीदना बेहतर होगा ताकि आप पहले इसके प्रभाव चेक कर पाएं।

• खरीदने से पहले क्रीम के रिव्यू के बारे में पढ़ लें।

Lakme 9 to 5 CC Cream के लिए सुरक्षा संबंधी जानकारी –

• जब पहली बार CC cream इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बहुत कम क्वांटिटी में ही इस क्रीम का इस्तेमाल करें।

• और सुरक्षा के लिए पहले आप डेमो के तौर पर कान के पीछे इसका उपयोग करके देख सकते हैं।

• इसे आप मेकअप बेस या फाउंडेशन की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।

• इसे अप्लाई करते वक्त ध्यान रखें यह आपकी आंखों में न जाए।

• इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

•यह केवल बाहरी उपयोग के लिए है।

• इसे रूम टैम्प्रेचर अर्थात् ठंडे स्थान पर स्टोर करके रखें।

Lakme 9 to 5 CC Cream के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

Q. Lakme सीसी क्रीम कब लगाना चाहिए?

सीसी क्रीम का उपयोग इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए किया जाता है यह इसी उद्देश्य के लिए बनाई गई है।

तो जब भी आपको जल्दी हो और आपके पास मेकअप करने का समय नहीं है तो ऐसे में सीसी क्रीम अप्लाई करके आंखों पर आईशैडो और होठों पर लिपस्टिक लगाकर आपका मेकअप पूरा हो जाता है।

इसके अलावा ऑफिस वाली महिलाएं कॉलेज और स्कूल जाने वाली लड़कियां भी इससे एक लाइट मेकअप के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

Q. क्या हम रोजाना लक्मे सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं?

हां, Lakme CC Cream का उपयोग आप रोजाना कर सकते हैं लेकिन मेरा सुझाव होगा कि आप इसे केवल घर से बाहर जाते समय ही उपयोग करेंगे तो ज्यादा बेहतर है।

क्योंकि जितना समय आपकी स्किन बिना किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को लगाए रहती है उतना आपकी स्किन डैमेज होने से बची रहती हैं।

Q. लक्मे की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

लैक्मे की सभी क्रीम अपने अपने उद्देश्य के लिए बनाई गई है तो आप अपनी जरूरत के अनुसार यदि सही क्रीम का चुनाव करेंगे तो वह आपके लिए अच्छा ही रिजल्ट देती है।

ड्राई स्किन वालों के लिए Lakme Peach Milk Soft Cream काफी अच्छा विकल्प है यह स्किन को ड्राई नहीं करती सॉफ्ट और मुलायम बनाए रखती है।

Q. लक्मे क्रीम चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

लक्मे की क्रीम त्वचा पर लगाने से काफी लाइटवेट महसूस होता है इससे तुरंत चेहरे पर ग्लो आ जाता है तथा स्किन टेक्सचर भी बेहतर हो जाता है जिससे आप आकर्षक दिखाई देते हैं।

Q. लक्मे क्रीम के फायदे और नुकसान

लक्मे क्रीम लगाने से स्किन लाइट होती है तथा दाग धब्बे कम हो जाते हैं इसके अलावा यह क्रीम त्वचा को मॉइश्चराइज भी बनाए रखती हैं।

इस क्रीम का एक नुकसान यह है कि यह ज्यादा ड्राई स्किन वाले लोगों को बहुत ज्यादा सूट नहीं आती।

सारांश – तो फ्रेंड्स यह थी Lakme 9 to 5 CC Cream के बारे में जानकारी, अगर आपका इस विषय से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

आप अपना अनुभव भी कमेंट में हमारे रीडर्स के साथ शेयर कर सकते हैं अगर आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करें।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment