पुरुषों के लिए Himalaya Ashwagandha Tablets | हिमालय अश्वगंधा टैबलेट के फायदे और नुकसान

हेलो दोस्तों आज हम Himalaya Ashwagandha Tablets के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो एक आयुर्वेदिक औषधि है यह टैबलेट कैप्सूल और पाउडर के रूप में आने वाली medicine है।

a man lifting child on his shoulder & he feels stress free because he takes himalyan ashwagandha tablet
Himalaya Ashwagandha Tablet

यह आयुर्वेदिक दवाई धीरे-धीरे काम करती है भले ही कोई भी आयुर्वेदिक दवा काम करने में टाइम देती हो लेकिन वह निश्चित रूप बहुत अच्छा काम करती है।

इसलिए अगर आप किसी भी तरह की आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल करते हैं लंबे समय तक करते रहें क्योंकि बहुत सारे लोगों को आयुर्वेदिक औषधि का फायदा इसीलिए नहीं मिलता क्योंकि उनमें धैर्य नहीं होता।

इसलिए आप जब हिमालय अश्वगंधा टैबलेट का उपयोग करते हैं तो इसकी पूरी खुराक‌ लें ताकि आपकी बीमारियां पूरी तरह से ठीक हो जाएं ।

और पढ़ें – HERBAL OF HAMMER – शक्ति और ऊर्जा के लिए 100% आयुर्वेदिक टैबलेट अश्वगंधा रूट पाउडर के साथ

हिमालय अश्वगंधा क्या है ? | What is Himalaya Ashvagandha?

हिमालय अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है अश्वगंधा का मतलब घोड़े जैसी खुशबू होता है। क्योंकि अश्वगंधा जब निकाला जाता है तो उसमें से घोड़े जैसी महक आती हैं इसीलिए इसे घोड़े की महक की तरह समझा जाता है।

हिमालया अश्वगंधा टैबलेट और कैप्सूल को शक्तिशाली जड़ी बूटी से बनाया जाता है यह बहुत सारी बीमारियों में बेहतर काम करने की क्षमता रखती है।

पुराने समय से ही लोग अश्वगंधा को अपनी कमजोरी को दूर करने पुरुषों की प्रजनन शक्ति को बढ़ाने के लिए करते आए हैं तो हां यह एक बहुत अच्छी दवा है जिसे आपको आजमाना चाहिए।

हिमालय अश्वगंधा टेबलेट खाने से क्या होता है? – Himalaya Ashwagandha Uses Tablet in Hindi –

Himalaya ashwagandha Tablets खाने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं इसके इस्तेमाल से सबसे ज्यादा पुरूषों को लाभ होता है उन्हें प्रजनन शक्ति बढ़ाने में मदद मिलती है ।

इसके अलावा Himalaya Ashwagandha tablets के इस्तेमाल से थायराइड कंट्रोल होता है चिंता और तनाव कम हो जाती है यह डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करता हैं और आपकी प्रतिरक्षा को बेहतर बनाती हैं।

और पढ़ें –

हिमालय अश्वगंधा टैबलेट इस्तेमाल कैसे करें – Ashwagandha Tablet Dosage in Hindi

इनका use हमेशा चिकित्सक की सलाह पर ही करना चाहिए और गर्भवती महिला व दूध पिलाने वाली महिलाओं को हिमालय अश्वगंधा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

a man sitting on their sofa & feel stress free
Himalaya Ashwagandha Tablet

अगर बात करें हिमालय अश्वगंधा कितनी मात्रा में लेने के लिए रिकामेंड किया जाता है तो यह ब्रांड 1 या 2 गोलियों दिन में दो बार लेने के लिए कहता है।

हिमालय अश्वगंधा टेबलेट के फायदे – Himalaya Ashwagandha Tablet Benefits In Hindi

• हिमालय अश्वगंधा सेक्स वर्धक दवाई है इसका इस्तेमाल करने से प्रजनन क्षमता बढ़ती है।

• यह टेबलेट लगातार लंबे समय तक लेने से नपुसंकता को खत्म किया जा सकता है।

• इनका इस्तेमाल तनाव को कम करता है।

• Himalaya Ashwagandha Tablets नींद की गड़बड़ी को ठीक करने में मदद करता है तथा आपको एक आरामदायक नींद देता है।

• यह भूख को नियंत्रित करने में काफी अच्छा काम करता है।

• इसका उपयोग करने से शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती हैं।

• यह हड्डियों को मजबूत बनाता है।

• इनके उपयोग से आपको मधुमेह और गठिया के रोग में फायदा मिलता हैं।

• यह शारीरिक बनावट को बेहतर बनाता है और आपको फिट रखने के लिए कारगर हैं।

• Himalaya Ashwagandha Tablets आपको चुस्ती-फुर्ती प्रदान करता है।

• हिमालया अश्वगंधा टैबलेट आपके अंदर बिमारीयो से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता हैं।

और पढ़ें – Hashmi Lady Care Capsule महिलाओं की यौन या डिस्चार्ज की समस्या के लिए

हिमालय अश्वगंधा टैबलेट के नुकसान – Himalaya Ashwagandha Tablet Side Effects In Hindi

हिमालय अश्वगंधा के बारे में अभी किसी नुकसान की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन यदि आप इसे ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करते हैं या कोई दूसरी दवाई ले रहे हैं तो ऐसे में इस दवाई का नुकसान आपका हो सकता है जो इस प्रकार है –

यदि आप दवाई को बताई गई खुराक से ज्यादा लेते हैं तो आपको पेट खराब होना, दस्त लगना पेट में गैस बनना, सिरदर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है।

अगर आप कोई दूसरी दवाई भी अश्वगंधा के साथ ले रहे हैं तो आपको उल्टी और मन खराब होना तथा एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है।

यदि आप इन नुकसानों से बचना चाहते हैं तो हिमालय अश्वगंधा का इस्तेमाल करने के लिए ध्यान रखें कि इसे ज्यादा मात्रा में उपयोग ना करें और यदि आप कोई अन्य दवाई ले रहे हैं तो डॉक्टर से इसके बारे में सलाह अवश्य ले।

अश्वगंधआ टेबलेट्स कहाँ खरीदें – Where to Buy Ashwagandha Tablet in Hindi

इसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं हालांकि ऑनलाइन ऑफर के चलते छूट मिलती है तो आपको यह कम दामों पर मिल जाएगा ।

Himalyan Ashwagandha Tablet
Himalaya Ashwagandha Tablet

👉 Buy On Amazon

Himalaya Ashwagandha Tablet कितने दिन तक खाना चाहिए?

हिमालय अश्वगंधा का अच्छा असर देखने के लिए आपको इसे 2 से 3 महीने लगातार सेवन करना चाहिए।

क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका असर आपको धीरे-धीरे देखने को मिलेगा इसे आप जब 1 महीने तक लगातार उपयोग करेंगे तब आपको इसका असर होना शुरू होता है।

और 3 महीने में आपको इन टेबलेट का बहुत अच्छा लाभ मिल जाता है।

क्या हम हिमालय अश्वगंधा रोज ले सकते हैं?

हां हिमालय अश्वगंधा को आपको रोजाना लेना चाहिए यह रोजाना लेना सुरक्षित हैं लेकिन ध्यान रखें कि यह बताएगी कि खुराक से ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से आपको कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

और पढ़ें – Kapiva Himalayan Shilajit in Hindi जानें इसे कैसे करें इस्तेमाल, फायदे, नुकसान और कीमत

Himalaya Ashwagandha Tablet के दौरान किन चीजों से परहेज रखें?

• हिमालय अश्वगंधा लेते समय आपको इन चीजों से परहेज रखना चाहिए।

• किसी भी तरह की दवाई का उपयोग हिमालय अश्वगंधा के साथ नहीं करना है।

• हिमालय अश्वगंधा का इस्तेमाल करने के दौरान शराब का सेवन ना करें।

• यदि आप धुम्रपान करते हैं तो इस दवा को लेते समय धूम्रपान बिल्कुल ना करें।

• यदि आपको किसी तरह की कोई बीमारी है तो हिमालय अश्वगंधा टैबलेट लेने के लिए डॉक्टर से पूछें।

• रक्तचाप के मरीजों को हिमालय अश्वगंधा से परहेज रखना चाहिए।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q – हिमालया अश्वगंधा कैप्सूल का उपयोग किस समय तक करना चाहिए?

हिमालय अश्वगंधा कैप्सूल का उपयोग किस समय करना चाहिए यह आपकी बीमारी पर निर्भर करता है।

आपको इसे किस समय इस्तेमाल करना चाहिए इसकी जानकारी आपको अपने चिकित्सक से लेनी चाहिए, डॉक्टर आपको आपकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार सही समय की जानकारी दे पाएंगे।

Q – क्या Himalaya Ashwagandha Tablets को नियमबद्धता से लेने से आदत या लत लग सकती है?

नहीं इस आयुर्वेदिक दवा की आदत नहीं लगती, ऐसी बहुत ही कम दवाइयाँ होती हैं जिन्हें खाने की आदत या लत लग सकती है।

Q – क्या Himalaya Ashwagandha Tablets किसी भी मेडिकल दुकान पर मिल जाती है ?

हाँ, यह किसी भी मेडिकल पर मिल जाएगी, ये हिमालया कंपनी की दवा है इसलिए किसी भी अच्छी मेडिकल दुकान पर मिल जाएगी।

लेकिन इसे खरीदने का आसान तरीका ऑनलाइन शॉपिंग है जहां से आप इसे बिना झंझट के खरीद सकते हैं।

Q – क्या सभी यौन संबंधी बीमारियों में हिमालया अश्वगंधा लाभ पहुँचाता है?

इसकी समीक्षा करना थोड़ा मुश्किल है, कि हिमालय अश्वगंधा के टैबलेट सभी यौन संबंधी बीमारियों को ठीक कर सकते हैं या नहीं, लेकिन कुछ यौन संबंधी बीमारियों में यह निश्चित रूप से सुधार करेंगे।

और पढ़ें – Dabur Badam Tail : स्वस्थ त्वचा, बालों और शरीर के लिए विटामिन-ई से भरपूर

Himalaya Ashwagandha Tablet की सुरक्षा संबंधी जानकारी :

• हिमालय अश्वगंधा टेबलेट लेने से पहले इस पर लिखे लेबल को ध्यान से पढें।

• बताई गई खुराक से ज्यादा इस दवाई को लेने से बचें।

• अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो हिमालय अश्वगंधा को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।

• और यदि आपको Himalaya Ashwagandha Tablets लेने से एलर्जी होती है तो इनका उपयोग तुरंत बंद कर दें।

• इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• हिमालय अश्वगंधा टेबलेट को ठंडी और सुखी जगह पर स्टोर करें।

• जब आप इसे खरीदे तो सुनिश्चित करें कि यह अच्छे से पैक हो इसकी सील बंद हो।

• ध्यान रखें आपके लिए दवा के परिणाम दूसरे व्यक्ति से अलग हो सकते हैं।

और पढ़ें – Baidyanath Bhringrajasava syrup क्या सच में 100% काम करता है?

स्वास्थ्य के लिए Ashwagandha की भूमिका –

अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी का नाम है यह आयुर्वेदिक चिकित्सा में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है इसके उपयोग से बहुत सारे फायदे प्राप्त होते हैं।

यह एक ऐसी जड़ी बूटी है जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए पुराने समय से ही उपयोग की जाती है

इसका उपयोग करने से शरीर को शक्ति प्राप्त होती है जिससे वह रोगों से लड़ने की क्षमता प्राप्त कर पाता है।

अश्वगंधा को मुख्य रूप से पुरुषों की यौन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है यह पुरुषों की सेक्स समस्याओं को सुलझाने में बहुत अहम भूमिका निभाता है।

यह एक हर्बल दवा है जो भारत में जिंसेंग के रूप में भी जाना चाहता है इसके उपयोग से रक्तचाप कंट्रोल होता है तनाव कम हो जाता है एंटीऑक्सीडेंट का काम भी यह दवा करती है यह आपको सूजन से बचाता है तथा ओवरऑल सेहत को बेहतर बनाता है।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment