हेलो दोस्तों: अगर आप Health job के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि आज हम (विस्तार से) बात करेंगे स्वास्थ्य सेवाओं में कौन कौन सी नौकरियां होती है।
साथ ही यह भी जानेंगे कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नौकरियां (health job) करने के लिए कौन सी योग्यताएं और शिक्षा की जरूरत होती है।

आज के समय में भारतीय मेडिकल क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास हो रहा है health care facilities को बढ़ावा दिया जा रहा है तो यह health job कैरियर बनाने का अच्छा मौका है।
एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल 10,000 पब्लिक हेल्थ ऑफिसर की डिमांड होती है लेकिन केवल 400 से 500 के करीब लोग ही इस (हेल्थ ऑफिसर) क्षेत्र में अपना करियर बना पाते हैं।
Public health (पब्लिक हेल्थ) क्या है?
लोगों को उनकी हेल्थ के बारे में जागरूकता देना ताकि उनमें बीमारियों से बचने हेतु सही मानसिकता और व्यवहार का विकास हो। यही पब्लिक हेल्थ है।
अर्थात् स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता। यह काम स्वास्थ्य सेवाओं में नौकरी करने वाले अधिकारियों का होता है।
>>यह भी पढ़ें – female health worker के कर्तव्य और दायित्व।
Health job के लिए क्या योग्यताएं होनी आवश्यक है?
- Science field से अच्छे ग्रेड में कोर्स होना चाहिए।
- अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
- मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्री।
- स्वास्थ्य क्षेत्र से specialist द्वारा ट्रेनिंग।
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नौकरियां – Public Health jobs for freshers hindi
#1. पोडियाट्रिस्ट – Podiatrist Health job.

Podiatrist पैरों की बीमारियों को ठीक करने वाले एक्सपर्ट डॉक्टर होते हैं।
पोडियाट्रिस्ट मरीजों के पैरों का इलाज करते हैं यानी यह चिकित्सक पेशेंट के पैरों की सर्जरी और पैरों में दर्द का निदान उपचार करते हैं।
पोडियाट्रिस्ट मरीज़ के बारे में पहले जानते हैं ताकि उनके रोगों के बारे में सही जानकारी पता चले, उसके बाद एक्सरे के द्वारा जांच की जाती है फिर इलाज शुरू किया जाता है।
पोडियाट्रिस्ट पैरो से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज करते हैं जिनमें एड़ी स्पर्श, गठिया, हड्डियों का टूटना, मांसपेशियों की बीमारी या निचले पैरो की समस्याओं का इलाज।
एक एक्सपीरियंस पोडियाट्रिस्ट की सैलरी लगभग 35 लाख प्रति वर्ष होती है।
पीडियाट्रीशियन (paediatrician) बनने के लिए योग्यताएं–
• साइंस विषय में 12वीं पास होना अनिवार्य है।
• 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट में पढ़ें होने चाहिए।
• एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद MBBS (बैचलर ऑफ मेडिसन) की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
• उसके बाद 3 साल की एमडी इन पीडियाट्रिक्स (MD) डिग्री प्राप्त करनी होगी।
>>यह भी पढ़ें – हेल्थ और हाइजीन में संबंध।
#2. परिवार चिकित्सक – Family physician Health job.

मेडिकल क्षेत्र में फैमिली फिजीशियन जैसे कोर्स बहुत अधिक पसंद किए जाते हैं इस तरह के चिकित्सक पारिवारिक स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करने के बारे में जानकारी लेते हैं।
यह डॉक्टर सर्दी जुखाम, खांसी, बुखार जैसी हर रोज होने वाले समस्याओं का टेस्ट करके इनका इलाज और उपचार बताते हैं।
एक फैमिली फिजिशियन महीने का लगभग 3.4 आसानी से कमा लेता है।
पारिवारिक डॉक्टर (Family physician) बनने की योग्यताएं –
• फैमिली फिजिशियन बनने के लिए एमबीबीएस की डिग्री होने चाहिए, उसके बाद फिजीशियन का 4 साल का कोर्स करना होता है फिर 1 साल का इंटरशिप मिलता है यानी यह कोर्स 5 साल का होता है।
• 10वीं या 12वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट से पढ़ाई की होनी चाहिए।
• बोर्ड में साइंस से केमिस्ट्री फिजिक्स और बायोलॉजी सब्जेक्ट हों।
• यदि आपके पास यह योग्यताएं हैं तो आप मेडिकल एंट्रेंस का एग्जाम देकर नीट की तैयारी कर सकते हैं।
#3. सर्जन चिकित्सक – Surgeon doctor Health job.

सर्जन चिकित्सक मेडिकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्राप्त की जाने वाली पोस्ट है डॉक्टर अपने मरीजों का इलाज उनकी हेल्थ हिस्ट्री की जांच करने के बाद करते हैं।
जिसमें वह मरीज के चोटो बीमारियों और किसी भी तरह के रोगों के निदान के लिए टेस्ट करते हैं तत्पश्चात मरीज को एक चार्ट देते हैं जिसके अनुसार मरीज सही डाइट और दवा सेवन कर पाए।
सर्जन उपकरणों का उपयोग करके भी सर्जरी के माध्यम से पेशेंट का इलाज करते हैं यानी जिन लोगों को इसी प्रकार की सर्जर की आवश्यकता होती है।
जैसे क्षतिग्रस्त हड्डी की मरम्मत करना कॉस्मेटिक सर्जरी तथा अन्य प्रकार की सर्जरी।
सर्जन एक सामान्य सर्जन बन सकता है या किसी विशेष समस्या का सर्जन बन सकता है जैसे कार्डियोवैस्कुलर सर्जन, न्यूरोलॉजी सर्जरी चिकित्सक, पुनर्निर्माण सर्जरी में से किसी एक में कैरियर बना सकता है।
चिकित्सक या सर्जन बनने के लिए एमडी डिग्री होनी चाहिए एक चिकित्सक या सर्जन का मासिक औसतन 8000 प्रति घंटा हो सकता है।
सर्जन चिकित्सक (Surgeon doctor) बनने की योग्यताएं –
• चिकित्सक और सर्जन बनने के लिए आपको मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
• जनरल सर्जन में मास्टर ऑफ सर्जरी (Master of surgery) की डिग्री प्राप्त करनी होती है।
• फिर आप सर्जन की प्रैक्टिस कर सकते हैं और इसमें स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं।
#4. दंत चिकित्सक – Dentists Health job.

दंत चिकित्सक दांतो से संबंधित समस्याओं का इलाज करते हैं इसके अंतर्गत दातों और मसूड़ों में होने वाले रोगों का निदान और उपचार किया जाता है।
दंत चिकित्सक का कार्य खराब दांतों की मरम्मत करना और अगर कोई दांत क्षतिग्रस्त हो जाता है तो उसका इलाज करना होता है।
दंत चिकित्सक ना केवल मरीजों का इलाज करते हैं बल्कि मरीजों को दातों की केयर करना भी सिखाते हैं और जरूरत होने पर एंटीबायोटिक दवाएं भी लिख सकते हैं।
दांत के डॉक्टर किसी विशेष क्षेत्र में भी कैरियर बना सकते हैं जैसे ओरल पैथोलॉजी, ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन, डेंटल पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, पीरियोडॉन्टिस्ट आदि क्षेत्रों में कोर्स कर सकते हैं।
डेंटिस्ट कैरियर में भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं दंत चिकित्सक महीने का लगभग 1.6 लाख रुपए कमा सकते हैं।
दंत चिकित्सक (Dentists) बनने की योग्यताएं –
• दंत चिकित्सक बनने के लिए बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए।
• 12वीं क्लास में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी तथा अंग्रेजी में 50 परसेंट नंबर होने चाहिए।
#5. हृदय चिकित्सक – Cardiologists Health job
कार्डियोलॉजिस्ट हृदय से संबंधित बीमारियों का उपचार और निदान करते हैं।
हृदय चिकित्सक का काम होता है कि वह मरीजों के हृदय को स्वस्थ रखने के लिए सही सलाह और इलाज प्रदान करें।
भारत में एक हृदय चिकित्सक की वार्षिक आय 15 लाख होती है।
कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologists) बनने की योग्यताएं –
• कार्डियोलॉजी बनने के लिए MBBS करें।
• एमबीबीएस करने के बाद पोस्टग्रेजुएट कोर्स अर्थात डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन (MD) की डिग्री हासिल करनी होती है।
• तत्पश्चात 3 साल का डीएम कोर्स करके आप कार्डियोलॉजिस्ट की उपाधि प्राप्त कर सकते हैं।
#6. ऑप्टोमेट्रिस्ट – Optometrist Health job.

ऑप्टोमेट्रिस्ट आंखों से संबंधित बीमारियों और आंखों के कारण शरीर के अन्य हिस्से में होने वाले रोगों का इलाज करते हैं।
यदि आंखों में किसी प्रकार का दोष हो तो ऑटोमेट्रिस्ट चश्मा लगाने की सलाह दे सकते हैं या दवाई लिख सकते हैं।
ऑप्टोमेट्रिस्ट आंखों की सर्जरी भी करते हैं यदि किसी रोगी को सर्जरी की आवश्यकता होती है तो पहले उनकी आंखों का चेकअप किया जाता है उसके बाद आवश्यकता अनुसार सर्जरी करते हैं।
ऑप्टोमेट्रिस्ट प्रति घंटे लगभग 5 हजार का वेतन कमा सकते हैं।
ऑप्टोमेट्रीस्ट (Optometrist) बनने की योग्यताएं –
• सबसे पहले 12 वीं पास होना आवश्यक है।
• ऑप्टोमेट्री का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं जो 2 साल का होता है।
• उसके बाद ट्रेनिंग लेकर ऑप्टोमेट्री चिकित्सक बना जा सकता है।
#7. फार्मासिस्ट – Pharmacist Health job.

फार्मासिस्ट के बारे में हमें पता ही है इनका काम होता है दवाइयों का बेचना अर्थात दवाइयों की selling का काम करता है।
इसके अलावा फार्मासिस्ट दवाइयों के बारे में सही जानकारी दवाई लेने का समय और तरीके के बारे में बता सकते हैं।
फार्मासिस्ट अलग-अलग तरह के वातावरण में कार्य करते हैं जैसे किराना स्टोर पर, अस्पताल में।
आजकल अस्पतालों में फार्मासिस्ट की मांग बढ़ रही है अनुमानतः आने वाले समय में यह Health job अच्छा भुगतान करने वाली नौकरीपेशा होगी।
एक फार्मासिस्ट की सैलरी प्रति घंटा 2 से 4 हजार तक हो सकती है।
फार्मासिस्ट (Pharmacist) बनने की योग्यताएं –
• 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पास होना आवश्यक है।
• फार्मासिस्ट बनने के लिए आपको डी फार्मा कोर्स (Diploma in pharmacy) की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
#8. व्यावसायिक चिकित्सक – Occupational therapist Health job.

इस चिकित्सा में व्यवसायिक डॉक्टर घायल, बीमार रोगी और विकलांग मरीजों का उपचार करते हैं तथा उनको सही होने में मदद करतें हैं।
यह डॉक्टर अपने मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए कई तरह के इलाज बताते हैं इसमें दवाई देना मसाज और एक्सरसाइज शामिल है।
व्यवसायिक चिकित्सा नौकरियों की संभावनाएं बढ़ रही है आने वाले समय में व्यावसायिक चिकित्सक की जरूरत लगभग 18% बढ़ने की संभावना है।
व्यवसायिक चिकित्सक का वेतन हर महीने ₹5 लाख से अधिक हो सकता है।
व्यावसायिक चिकित्सक (Occupational therapist) बनने की योग्यताएं –
• व्यावसायिक चिकित्सक बनने के लिए भी आपको 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम में पास होना जरूरी है।
• एमबीबीएस कोर्स करके, पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करनी होगी।
#9. पशुचिकित्सक – Veterinarian Health job.

जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि पशु चिकित्सक यानी जानवरों के डॉक्टर जो जानवरों का इलाज और देखभाल करते हैं।
तथा यह सुनिश्चित करना भी इन्हीं का काम होता है कि जानवरों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
पशु चिकित्सक पशुओं का इलाज टीकाकरण एवं दवाइयों की माध्यम से कर सकते हैं।
इसके अलावा यह डोक्टर जानवरों को किस प्रकार का भोजन स्वस्थ रख सकता है इस बारे में जानकारी देते हैं।
एक पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करके अच्छा शुल्क कमा सकता है इनका लगभग 3000 प्रति घंटा वेतन हो सकता है।
पशु चिकित्सक (Veterinarian) बनने के लिए योग्यताएं –
• Veterinarian बनने के लिए भी आपके 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी सब्जेक्ट में 50 परसेंट अंक आने चाहिए।
• पशु चिकित्सक बनने के लिए लगभग 8 साल लग जाते हैं।
• उसके बाद आप Veterinary Course कोर्स करें और फिर इंटर्नशिप करके आप पशु चिकित्सक हेल्थ जॉब कर सकते हैं।
#10. चिकित्सक सहायक – Medical assistant Health job.

सहायक का मतलब होता है मरीजों का इलाज करने में डॉक्टरों की मदद करना। जैसे सर्जन चिकित्सक, डॉक्टर अन्य स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मिलकर काम करना।
चिकित्सक सहायक दवाई लिख सकते हैं मरीजों को सही देखभाल की सलाह दे सकते हैं इसके अलावा डॉक्टर द्वारा बताए गए कार्य को करना चिकित्सक सहायक का कर्तव्य होता है।
चिकित्सक सहायक डॉक्टरों के कार्य में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसीलिए आने वाले समय में चिकित्सक सहायकों की आवश्यकता 30% तक बढ़ने की उम्मीद है।
एक चिकित्सक सहायक की औसतन आय शुरुआती समय में 80 हजार और अनुभव बढ़ने के साथ 3 लाख माह तक की हो सकती है।
चिकित्सक सहायक (Medical assistant) बनने की योग्यताएं –
• चिकित्सक सहायक बनने के लिए हाई स्कूल में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
• यदि हाई स्कूल का डिप्लोमा नहीं किया तो GED (सामान्य शैक्षिक विकास) परीक्षा के माध्यम से आप Medical assistant बन सकते हैं।
#11. भौतिक चिकित्सक – Physical therapist Health job.

भौतिक चिकित्सक मरीजों का इलाज शारीरिक व्यायाम और मानसिक व्यायाम के द्वारा करते हैं भौतिक चिकित्सक मरीज के चलने व काम करने की क्षमता में वृद्धि करते हैं।
भौतिक चिकित्सक उपकरणों के माध्यम से अपने रोगियों को व्यायाम करा कर उपचार देते हैं।
यह चिकित्सक मरीजों को चोट और दर्द से निजात दिलाने के लिए फिजिकल हैंड्स एंड थेरेपी का प्रयोग कर करते हैं।
अर्थात भौतिक चिकित्सक प्राकृतिक तरीके से बिना दवाई के मरीजों का इलाज करते हैं।
भारत में एक भौतिक चिकित्सक की आय लगभग ₹70,000 प्रति माह तक की हो सकती है।
भौतिक चिकित्सक (Physical therapist) बनने की योग्यताएं –
• किसी मान्य बोर्ड से साइंस विषय में 50 परसेंट अंको से पास होना आवश्यक है।
• इसके अलावा NEET की परीक्षा पास करके भौतिक चिकित्सा की उपाधि प्राप्त की जा सकती है।
#12. नर्सिंग – Nursing Health job.

हेल्थ जॉब में नर्सिंग एक बहुत लोकप्रिय और अधिक भुगतान वाली नौकरी है जिसे करने के लिए ज्यादा लागत और योग्यताओं की जरूरत नहीं होती।
आपके मन में सेवा भाव है और लोगों की सेवा करना तथा दूसरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में आपकी रुचि है तो आप नर्सिंग कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।
नर्सिंग क्षेत्र में नौकरी की संभावनाएं भी अधिक होती है।
नर्स health job की औसतन आय ₹90 लाख से अधिक प्रति वर्ष तक होती है।
नर्स (Nursing job) बनने की योग्यताएं –
• नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद एक इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के माध्यम से इस health job के बारे में जानकारी दी जाती है।
• दसवीं पास स्टूडेंट नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं इस course का डिप्लोमा डेढ़ साल का होता है।
• जनरल नर्स मिडवाइफरी कोर्स भी आप कर सकते हैं यह कोर्स साढ़े 3 साल का होता है जिसके लिए 12 वीं पास होना जरूरी है।
नर्सिंग में करियर के लिए कौन सी डिग्री है जरूरी।
अगर आप नर्सिंग कोर्स करने के इच्छुक हैं तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है कि जिस कॉलेज से आप नर्सिंग कोर्स करें वह कॉलेज द इंडियन नर्सिंग काउंसिल (NIC) से सर्टिफाइड होना चाहिए।
नर्सिंग कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं तथा 12वीं पास की होती है।
नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होगी यह कॉलेज पर डिपेंड करता है जितना मान्य कॉलेज होगा उसी के अनुसार उसकी फीस भी होगी।
प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में सरकारी कॉलेजों की फीस कम होती है।
नर्सिंग कोर्स में 40,000 से 180000 की वार्षिक फीस होती है हालांकि अलग-अलग जगह पर यह कम या ज्यादा हो सकती है।
Nursing health job के लिए भारत में बहुत अवसर है साथ ही भारतीय नर्सों की डिमांड विदेशों में भी बढ़ रही है।
#13. आर्मी चिकित्सक – Army doctor Health job.

आर्मी डॉक्टर भी एक हेल्थ जॉब कैरियर है जिसमें आर्मी ऑफिसर के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
AFMC क्या होता है।
इसकी फुल फॉर्म आर्मड् फोर्सज मेडिकल कॉलेज (Armed Forces Medical College) हैं भारत में यह केवल एक college है जो महाराष्ट्र के पुणे में है।
यह कॉलेज आर्मी ऑफिसर के लिए नर्सिंग कोर्स सर्टिफिकेट और मेडिकल डिप्लोमा कोर्स करवाता है।
समय-समय पर इस कॉलेज द्वारा आर्मी डॉक्टर की वैकेंसी निकाली जाती है जिसमें आवेदन करके आर्मी डॉक्टर बना जा सकता है।
आर्मी चिकित्सक की सालाना औसत सैलरी 15 से 20 लाख होती है।
आर्मी चिकित्सक (Army doctor) बनने की योग्यताएं –
• भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
• मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए।
• 12वीं कक्षा में बायोलॉजी फिजिक्स और केमिस्ट्री सब्जेक्ट में पास होना चाहिए।
• 12वीं कक्षा में लगभग 60% नंबर हों।
• कैंडिडेट के पास भारतीय या विदेशी एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए।
• उम्र लगभग 17 साल से 21 वर्ष होनी चाहिए।
#14. मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR) – Medical representative Health job.

यह मेडिकल अधिकारी वह होता है जो किसी फार्मासी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है।
यह अलग-अलग हॉस्पिटल में डॉक्टर से मिलकर अपनी पहचान बनाता है डॉक्टरों को अपनी दवाइयों की जानकारी देता है ताकि डॉक्टर मरीजों को उसकी कंपनी की दवाई लिख कर दें।
आजकल दवाइयों की कंपनियां बढ़ रही है जिस वजह से उन्हें मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की भी आवश्यकता बढ़ती जा रही है।
तो हेल्थ जॉब में यह भी एक केरियर ऑप्शन है जिसके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इस केरियर जॉब में एक्सपीरियंस के अनुसार सैलरी मिलती है अगर आप का एक्सपीरियंस अच्छा है तो आप इस जॉब से 15000 से लेकर लाखों कमा सकते हैं।
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (Medical representative) Health job. बनने की योग्यताएं –
• यदि आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
• केवल आपके पास बीए की डिग्री होनी चाहिए, जरूरी नहीं है कि आप मेडिकल फील्ड से ही ग्रेजुएशन करें किसी भी क्षेत्र की ग्रेजुएशन डिग्री मान्य होती है।
#15. आयुर्वेदिक चिकित्सक – Ayurvedic doctor Health job.

आयुर्वेदिक चिकित्सक बन कर भी आप हेल्थ जॉब कर सकते हैं आयुर्वेद चिकित्सक प्राकृतिक तरीके से मरीजों का इलाज करते हैं।
आयुर्वेद डॉक्टर बनने के लिए आपको बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री हासिल करनी होगी तभी आप आयुर्वेद डॉक्टर बन सकते हैं।
यह कोर्स पांच से छह महीने का होता है जिसे करके आप आयुर्वेदिक डॉक्टर की उपाधि पा सकते हैं।
आयुर्वेदिक डॉक्टर की शुरुआती सैलरी 30,000 एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ इनकी सैलरी 3 से 4 लाख तक की हो सकती है।
आयुर्वेदिक चिकित्सक (Ayurvedic doctor) बनने की योग्यताएं –
• आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए भी बारहवीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
• एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी आवश्यक है।
• उसके बाद 1 साल का इंटर्नशिप करना होता है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में केरियर स्कोप क्या हैं – Career scopes in the health sector?
- मेडिकल क्षेत्र में Health Job के लिए आपके पास डिग्री होनी जरूरी है।
- यदि आपके पास डिग्री है तो आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी क्षेत्रों में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- आपको अपने अंदर ऐसी स्किल डेवलपमेंट करनी होंगी जिससे एक बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने योग्य हों।
स्वास्थ्य क्षेत्र में कोर्सेज – Courses in Health Job Sector:
भारत में सामान्यता 12वीं क्लास पास करने वाले स्टूडेंट को मेडिकल कोर्सेज में स्पेशलाइजेशन करने की लिस्ट जारी कर दी जाती है।
जिसके माध्यम से मेडिकल डिग्री लेकर स्टूडेंट हेल्थ जॉब केरियर बना सकते हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र निम्नलिखित कोर्स करने अनिवार्य है।
• अंडरग्रेजुएट कोर्स (Undergraduate course)
12वीं पास करने के बाद छात्र हेल्थ जॉब प्राप्त करने के लिए अंडरग्रैजुएट कोर्स कर सकते हैं जिसके बाद उनके पास एमबीबीएस डॉक्टर का टाइटल आ जाता है।
MBBS कोर्स की अवधि 5 साल की होती है जिसे पूरा करने के बाद 6 महीने की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है।
• पोस्टग्रेजुएट कोर्स (Postgraduate course)
एमडी डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन में करियर बनाने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन करने की जरूरत होती है।
यह कोर्स 3 साल का होता है जिसमें मेडिसन फील्ड के बारे में स्पेशलाइजेशन की जानकारी हो जाती है।
• डॉक्टोरल कोर्स (Doctoral course)
डॉक्टरल कोर्स केवल डीएम (DM) यानी डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन की डिग्री प्राप्त कर चुके स्टैंड के लिए मान्य होती है।
जिन छात्रों के पास पीएचडी और एमडी डिग्री होती है केवल वही डॉक्टर कोर्स कर सकते हैं।
इस कैरियर में एमबीबीएस डॉक्टर को शुरुआत में लगभग तीन लाख सैलरी मिलनी शुरू हो जाती है और अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़ती है।
मेडिकल कोर्स के विषय – Subjects of Health Job course.
1.ऑर्थोपेडिक्स – Orthopedics.
ऑर्थोपेडिक्स में शरीर की हड्डियों और हाड पिंजर की बीमारियों से संबंधित इलाज किया जाता है एमबीबीएस के स्टूडेंट इस विषय में एमडीबी (MBD) कर सकते हैं।
2. रेडियोथेरेपी – Radiotherapy.
यह सब्जेक्ट मानव शरीर में कैंसर सेल्स को कम करने और समाप्त करने के लिए किया जाता है।
इसमें छात्रों को एरिया एक्सप्रेस इलेक्ट्रॉन बींस गामा रेंज के बारे में पढ़ाया जाता है ताकि वह मानव शरीर में कैंसर सेल्स का इलाज करने में सक्षम बनें।
3. ह्यूमन एनाटोमी – Human Anatomy.
मेडिकल एरिया में यह विषय इसलिए पढ़ाया जाता है ताकि मानव शरीर के बारे में मैक्रोस्कोपिक या माइक्रोस्कोपिक के जरिए जांच के माध्यम पता लगाया जाए।
दूसरे शब्दों में मानव शरीर की क्रियाओं और ढांचे के बारे में जानकारी देना ह्यूमन एनाटॉमी विषय में आता है।
4. बायोकेमिस्ट्री – Biochemistry.
इस सब्जेक्ट में मानव शरीर के अंदर होने वाली केमिकल क्रिया के बारे में पढ़ाया जाता है ताकि मानव शरीर पर केमिकल प्रोसेस के प्रभावों के बारे में समझने में मदद मिले।
5. ऑपथैल्मोलॉजी – Ophthalmology.
इस विषय में मानव आंख की रचना और कार्य करने के तरीकों के बारे में पढ़ाया जाता है।
साथ ही आंखों की बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी जाती है तथा बीमारियों के कारण और समाधान भी बताए जाते हैं।
6. अनेस्थेसियोलॉजी – Anesthesiology.
इस विषय में छात्रों को पेशेंट के मेजर और माइनर ऑपरेशन करने के लिए पेशेंट की क्या स्थिति होनी चाहिए बताया जाता है।
मरीज को बेहोश करना है होश में रखना है ताकि उन्हें ऑपरेशन के दौरान दर्द महसूस ना हो के बारे में पढ़ाया जाता है।
7. ह्यूमन फिजियोलॉज – Human Physiology.
ह्यूमन फिजियोलॉजी सब्जेक्ट में मानव फिजिकल बायोइलेक्ट्रिकल बायोकेमिकल मैकनिकल फंक्शन के बारे में बताया जाता है ताकि स्टूडेंट के पास मानव शरीर के बारे में भी जानकारी हो।
उपरोक्त बताए गए विषयों के अलावा भी मेडिकल में कई तरह के विषय पढ़ाए जाते हैं जिन्हें करके छात्र health job career प्राप्त कर सकते हैं।
1 thought on “स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नौकरियां – Public Health job for freshers hindi”