E 40 pills Midodrine Hydrochloride (Full guide in hindi)

E 40 pills Midodrine Hydrochloride : यह pills सफेद और पीले कलर में आती हैं इनकी पहचान E 40 pills Midodrine Hydrochloride के नाम से की जाती है जो 2.5 मिलीग्राम की एक टेबलेट होती हैं।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride "Full knowledge in hindi"

इसलिए हम E 40 pills के बारे में जाने के लिए Midodrine Hydrochloride बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे की E 40 pills Midodrine Hydrochloride किस काम आती है इन्हें क्यों लिया जाता है तथा किस तरह की इलाज में यह कारगर है।

यह दवा सफेद रंग की दवा आती है जो मिडोड्राइन के नाम से जानी जाती है यह एक ऐसी दवा है जो सिर्फ डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के द्वारा ही उपलब्ध है यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से नहीं मिलेगी।

दवा का नाम : E 40 Midodrine Hydrochloride

imprint : E 40

रंग : सफेद।

आकार : गोल।

साइज : 7.00 mm

डोज : 2.5 mg

Availablity : डॉक्टर द्वारा निर्देशित।

Store : कमरे के ताप पर संगृहीत करें। नमी और गर्मी से दूर रखें।

E 40 pills पीले रंग में भी उपलब्ध है इसे ओपाना ईआर के नाम से जाना जाता है जो दर्द के उपचार के लिए प्रयोग में लाई जाती है। प्रेगनेंसी के दौरान और बच्चों को दूर feeding कराने के दौरान भी इस दवा का सेवन खतरनाक हो सकता है इसीलिए प्रेगनेंसी के दौरान इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Read also

Healthy diet खाने की आदत कैसे बनाएं।

Health up कैप्सूल बढ़ाने में क्यों कारगर है?

Pregnancy के दौरान और breast feeding के समय इस E 40 pills Midodrine Hydrochloride के सेवन से खतरनाक जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। यह pregnancy के दौरान एक सुरक्षित पदार्थ नहीं है।

नाम : Nameoxymorphone (opana)

Imprint : E 40

डोज : 40 mg

रंग : पीला

आकार : गोल

साइज : 9.00mm

Availability : डॉक्टर के द्वारा priscribe.

Store : कमरे के ताप पर संगृहीत करें। नमी और गर्मी से दूर रखें।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride हाइपोटेंशन के इलाज में मददगार है और यह दवा कार्डियोवैस्कुलर एजेंटों के under में मिलती है।

इस दवा को प्राप्त करने के लिए आपको पहले डॉक्टर से कंसल्ट करना होगा। उसके बाद डॉक्टर द्वारा लिखे जाने के बाद कोई दवाखाना आपको ये दवाई देता है।

इस दवा को डॉक्टर हाइपोटेंशन, पोस्टुरल, डिसऑटोनोमिनिया, टैचीकार्डिया जैसी समस्याओं के लिए priscribe करते हैं।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride क्या है ?

यह दवाई रक्त के flow के low हो जाने पर रक्त प्रवाह को बढ़ाने में सहायता करती है E 40 pills Midodrine Hydrochloride का उपयोग हाइपोटेंशन का उपचार करने के लिए विशेषकर किया जाता है। जिसमें शरीर के रक्त प्रवाह को कम स्तर से सामान्य स्तर तक लाया जाता है।

इसके सेवन से कुछ लोगों को हल्का फुल्का चक्कर सिर दर्द महसूस हो सकता है ध्यान रखें इस दवाई का उपयोग डॉक्टर के बताए अनुसार ही करें।

मिडोड्राइन दवा रोज़ की गतिविधियों को करने की आपकी क्षमता में सुधार नहीं कर सकता है। यह drug रक्त कोशिकाओं में तंत्रिकाओं को उत्तेजित करके कार्य करती है जिस वजह से रक्त वाहिकाएं कस जाती हैं। और रक्त प्रवाह सामान्य हो जाता है।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride बच्चों के स्वास्थ्य व्यस्क की सेहत और किसी भी उम्र के लिए लोगों के लिए तभी मददगार हो सकता है जब आप इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर करें।

बिना डॉक्टर के बताएं अनुसार इसका सेवन खतरनाक हो सकता है।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride कैसे खानी चाहिए?

डॉक्टर द्वारा बताएं अनुसार ही इस दवा का उपयोग करें। डॉक्टर ने आपको जो निर्देश लिखकर दिए हैं उन सब का पालन करके इसका सेवन करें।

यह दवाई आम तौर पर दिन में तीन बार लेने के लिए बताई जाती है यह दवाई खाने के बाद तुरंत लेटना नहीं चाहिए कुछ समय चलते फिरते रहे।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride "Full knowledge in hindi"

इसीलिए शाम को इस दवाई की खुराक सोने से 2 घंटे पहले ले लेनी चाहिए। ताकि आप इसे खाने के बाद तुरंत सोने न जाएं।

दवा को आप भोजन के बाद लें सकते हैं अगर आप दिन के समय में भी लेटे रहते हैं तो डॉक्टर से कंसल्ट करें कि आपको इस दवा का सेवन कैसे करना है ताकि आपको इससे कोई साइड इफेक्ट ना हो।

Read also

Healthy कैसे रहें।

चेहरे की सुंदरता कैसे बढ़ाएं।

यह दवा लेटे रहने या सोने के समय भी ब्लड प्रेशर बढ़ा सकती है जिससे आपको कई चिकित्सा समस्याएं हो सकती हैं इसीलिए डॉक्टर से इसे लेने का सही समय और तरीका जरूर जाने।

डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride आपके लिए कितनी सुरक्षित है यह सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर से अपनी चिकित्सा समस्या है भी साझा करें। जैसे –

अगर आपको आंखों से संबंधित कोई बीमारी है तो वह डॉक्टर को बताएं, मधुमेह है थायराइड है गुर्दे से संबंधित कोई बीमारी है फेफड़ों से संबंधित कोई बीमारी।

अपना पहला बीमारी का इतिहास डॉक्टर से जरूर साझा करें ताकि डॉक्टर आपको सही जानकारी दे पाएं। कि आपके लिए दवा कितनी सुरक्षित और किस मात्रा में सुरक्षित हो सकती है।

इस दवा के सेवन से यदि आपको निम्न लिखित सिम्टम्स दिखाई दे तो डॉक्टर से कंसल्ट करें :

• खुजली होना।

• हाथ पैर ठंडे पड़ जाना।

• ठंड लगना।

• बार बार पेशाब की समस्या होना।

• शरीर सुन्न हो जाना।

• एनर्जी।

• सिर में खुश्की हो जाना।

• शरीर में दाने होना।

• मिडोड्राइन लेते समय मुझे क्या करना चाहिए?

• यह दवाई रात को सोने से 3 घंटे पहलें।

• डॉक्टर के बताए अनुसार इसका इस्तेमाल करें।

• इस दवाई को सनी के दौरान डॉक्टर द्वारा बताई गई डाइट पर रहें।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride के सेवन से अगर आपको कोई दुष्प्रभाव हो रहे हैं जैसे किसी तरह की एलर्जी सांस फूलना शरीर में सूजन होना तो डॉक्टर से संपर्क करें इन सिम्टम्स को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें।

सिम्टम्स के दिखते हैं दवाई लेना बंद कर दें और डॉक्टर से कंसल्ट करें तथा डॉक्टर के बताए अनुसार फिर इलाज कंटिन्यू करें।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride के दुष्प्रभाव।

• सांस फूलना।

• असहनीय सिर दर्द।

• नाड़ी का कमजोर होना।

• चक्कर आना।

• उल्टी की शिकायत हो ना।

• कानों में सनसनी रहना।

• दिल की धड़कन बढ़ बढ़ जाना।

• धुंधला दिखना।

• अधिक चिंता।

• सीने में दर्द होना।

• खुजली होना।

अगर आपको इस तरह की कोई भी दुष्प्रभाव होते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और डॉक्टर से सलाह करें तथा डॉक्टर को बताया अनुसार इस दवा को ले बिना डॉक्टर के बताएं इस दवा का सेवन बिल्कुल ना करें।

यदि E 40 pills Midodrine Hydrochloride अधिक मात्रा में ले तो क्या होगा?

• अगर आप इसे कभी सही समय पर नहीं ले पाए तो दूसरे समय पर आप इसकी डबल मात्रा का सेवन ना करें ऐसा करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि यह शरीर के ब्लड का प्रेशर बढ़ा देती है।

• अगर आप इसे ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो आपका ब्लड बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ जाएगा जिससे आपके लिए बहुत खतरनाक साबित होगा।

• E 40 pills Midodrine Hydrochloride की ओवरडोज से बहुत सिर दर्द की समस्या होगी, दिल की धड़कन तेजी से बढ़ने लगेगी, आंखों के सामने धुंधलापन आ जाएगा, बहुत तेज ठंड लग सकती है बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है।

• आपको किस तरह के सिम्टम्स आएंगे और आपके लिए यह कितनी खतरनाक हो सकती है यह एक तो दवाई की मात्रा पर निर्भर करता है और दूसरा आपके health condition पर।

• इसलिए कभी भी इस दवा को ज्यादा मात्रा खाने की गलती बिल्कुल ना करें। गलती से ओवरडोज हो जाने पर तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराएं और अपना इलाज कराएं।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride को लेने से पहले की चेतावनियां।

• इसे डॉक्टर की कंसल्ट के बिना सेवन नहीं करना चाहिए।

• दिल से संबंधित रोगियों को इसे नहीं खाना चाहिए।

• अगर आपको थायराइड है तब भी आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

• गुर्दे की बीमारी में इसका सेवन ना करें।

• उच्च रक्तचाप की समस्या में इसे बिल्कुल ना लें।

• कोई अन्य बड़ी बीमारी हो।

ध्यान रखना है आप अगर इस दवा का सेवन करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से अपना चेकअप कराएं और डॉक्टर के बताएं अनुसार ही इसका सेवन करें यह दवा निम्न रक्तचाप वाले लोगों के लिए प्रभावी है।

गर्भावस्था के दौरान इस दवाई का उपयोग बहुत खतरनाक साबित हो सकता है तो गर्भावस्था के दौरान या तो आप इसका सेवन ना करें या फिर डॉक्टर के द्वारा कंसल्ट करके इसका इस्तेमाल करें।

अगर आप बच्चों को इन स्तनपान करा रही है तब भी आपको इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से अपनी जांच कराकर डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर इस दवा को लेना चाहिए।

E 40 pills Midodrine Hydrochloride की सावधानियां।

• दवाई का सेवन निर्देशों के अनुसार करें।

• इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

• इस दवा को दूसरों से शेयर ना करें।

• परामर्श के अनुसार सेवन करें।

• इसके खाते ही लेटे नहीं।

सारांश।

इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी दी गई है यह सिर्फ अपनी व्यक्तिगत knowledge के आधार पर बताई गई है इसमें हम ऐसा कोई दावा नहीं करते कि इसमें बताए गई सभी जानकारी पूरी तरह से सही है।

आपके लिए कौन सी दवा सुरक्षित होगी और आपको किस तरह की दवाई की जरूरत है यह आपको डॉक्टर बता सकते हैं।

इसीलिए अगर आप इस दवाई का सेवन करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें और अपना चेकअप कराएं उसके बाद ही आप E 40 pills Midodrine Hydrochloride का तरह का सेवन करें।

यह दवाई आपके लिए बिल्कुल सुरक्षित है या नहीं यह आप खुद या फिर किसी जानकारी को पढ़कर डिसाइड ना करें बल्कि डॉक्टर से पूरी तरह से जानकारी प्राप्त करके इसे अपने के लिए प्रयोग करें।

इसमें हमने इस दवाई के बारे में सामान्य जानकारी दी है जो हमारी अपने नॉलेज के अनुसार है।

इस आर्टिकल में बताया गए तरीके, सावधानियां, चेतावनी सभी एक संभावित जानकारी है यह कोई चिकित्सा सलाह नहीं है।

आशा करते हैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से E 40 pills Midodrine Hydrochloride के बारे में जो जानकारी दी गई है आपके लिए उपयोगी रही।

Saniya Qureshi is a Health and Beauty writer, senior consultant and health educator with over 5 years of experience.

Leave a Comment